#2 सीएम पंक
सीएम पंक ने 2011 में मनी इन द बैंक के दौरान जॉन सीना को हराकर खुद को एक अलग और बड़े स्तर का रेसलर स्थापित कर लिया था। 25 जुलाई 2011 वाले रॉ में जब जॉन सीना ने रे मिस्टीरियो से WWE चैंपियनशिप जीती उसी समय पंक भी आ गए। इन दोनों के बीच समरस्लैम के लिए एक मैच बुक किया गया जिसे सीएम पंक ने जीता था जिसके बाद ये अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए थे।
25 फरवरी 2013 वाले रॉ में पंक को हराकर द रॉक के खिलाफ रेसलमेनिया 29 में WWE चैंपियनशिप के लिए मौका पाने के बाद इनके बीच की लड़ाई खत्म हुई।
ये भी पढ़ें: WWE को छोड़ने वाले 45 साल के पूर्व चैंपियन ने भविष्य को लेकर बड़ा संकेत दिया
#1 रैंडी ऑर्टन
इन दोनों के बीच लड़ाई 2007 में शुरू हुई थी और इसका अंत तब हुआ था जब 2014 के हेल इन ए सेल में ऑर्टन को हराकर जॉन, ब्रॉक लैसनर की WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर बन गए थे। ये कहानी और इससे जुड़ी लड़ाई काफी अच्छी थी और इन सालों में दोनों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है।