सर्वाइवर सीरीज से पहले WWE स्मैकडाउन का अंतिम एपिसोड हुआ। इस बार WWE सर्वाइवर सीरीज बहुत ही खास होने वाला है। सर्वाइवर सीरीज के लिए WWE स्मैकडाउन टीम की तरफ से चार सुपरस्टार्स का ऐलान हो चुका था लेकिन अंतिम सुपरस्टार का नाम इस WWE एपिसोड में फैंस को पता चला।
ये भी पढ़ें:- SmackDown रिजल्ट्स: रोमन रेंस ने की अपने दुश्मन की बेइज्जती, WWE दिग्गज की चौंकाने वाली हार
WWE सर्वाइवर सीरीज के लिए टीम तैयार
मेंस WWE स्मैकडाउन टीम की तरफ से 5वें सुपरस्टार ओटिस होंगे। WWE ऑफिशियल एडम ने इस न्यूड का खुलासा किया। ये बात उन्होंने बैकस्टेज एरिया में कही।
इससे पहले रिपोर्ट में ये कहा जा रहा था कि स्मैकडाउन की तरफ से पांचवें सुपरस्टार बिग ई होंगे। लेकिन प्लान WWE का अलग और ओटिस अब सर्वाइवर सीरीज में नजर आएंगे। ओटिस के अलावा केविन ओवेंस, जे उसो, किंग कॉर्बिन और सैथ रॉलिंस स्मैकडाउन टीम से रहेंगे। ये काफी मजेदार बात है कि कुछ समय पहले सैथ ऱॉलिंस ने ओटिस को हराकर ही स्मैकडाउन टीम में जगह बनाई थी।इस मैच मर्फी ने उनकी मदद की थी।
स्मैकडाउन में पिछले कुछ हफ्ते ओटिस के लिए अच्छे नहीं गए है। उनके टैग टीम पार्टनर टकर ने उन्हें धोखा दे दिया। हैल इ ए सैल में उन्होंने धोखा दिया, जिस वजह से मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट उनके हाथ से चला गया था। मिज के पास अब मनी इन द कॉन्ट्रैक्ट है। इस बार सर्वाइवर सीरीज खास होने वाला है। मैच कार्ड भी इस बार शानदार है।
1- रोमन रेंस (यूनिवर्सल चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच
2- साशा बैंक्स (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) vs असुका (रॉ विमेंस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच
3- सैमी जेन (आईसी चैंपियन) vs बॉबी लैश्ले (यूएस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच
4- द स्ट्रीट प्रॉफिट्स (स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन) vs द न्यू डे (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन) - चैंपियन vs चैंपियन मैच
5- जे उसो, केविन ओवेंस, किंग कॉर्बिन, ओटिस और सैथ रॉलिंस (SmackDown मेंस टीम) vs एजे स्टाइल्स, कीथ ली, शेमस, ब्रॉन स्ट्रोमैन (Raw मेंस टीम) - 5 ऑन 5 मेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच
6- बियांका ब्लेयर, रूबी रायट, लिव मॉर्गन, बेली और नटालिया (SmackDown विमेंस टीम) vs नाया जैक्स, शायना बैजलर, लाना, लेसी इवांस और पेयटन रॉयस (Raw विमेंस टीम) - 5 ऑन 5 विमेंस एलिमिनेशन टैग टीम मैच
7- Raw और SmackDown ब्रांड के बीच बैटल ऱॉयल (किक-ऑफ शो)
ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series 2020: 5 तरीके जिससे मेंस एलिमिनेशन मैच का अंत हो सकता है