WWE फास्टलेन(Fastlane) से पहले ब्लू ब्रांड का अंतिम एपिसोड काफी शानदार रहा हालांकि व्यूअरशिप इस बार दो मिलियन से नीचे देखने को मिली। इस बार ब्लू ब्रांड की व्यूअरशिप 1.964 मिलियन रही थी। WWE के इस शो के पहले घंटे में 1.868 मिलियन व्यूअरशिप देखने को मिली और दूसरे घंटे में व्यूअरशिप ने दो मिलियन का आंकड़ा छू लिया। दूसरे घंटे में इस बार 2.023 मिलियन व्यूअरशिप देखने को मिली। WWE को इस बार दोनों ब्रांड से काफी नुकसान देखने को मिला है।
यह भी पढ़ें: रोमन रेंस ने WWE SmackDown में मचाई तबाही, अपने दुश्मनों को खतरनाक स्पीयर देते हुए किया धराशाई
WWE को हुआ बड़ा नुकसान
पिछले हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड की व्यूअरशिप 2.171 मिलियन थी और इस बार 10.4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। ये बुरी खबर पीपीवी से पहले WWE के लिए सामने आई क्योंकि रेड ब्रांड की व्यूअरशिप भी इस बार कम देखने को मिली।
यह भी पढ़ें: WWE पर फूटा दिग्गज का गुस्सा, रोमन रेंस को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, 129 किलो का सुपरस्टार बनेगा यूनिवर्सल चैंपियन?
इस हफ्ते शो की शुरुआत ही विमेंस चैंपियनशिप मैच के साथ हुई है और ये मैच काफी शानदार रहा था। विमेंस डिवीजन ने पूरे शो में फैंस का दिल अपने काम से जीत लिया। ब्लू ब्रांड में इसके अलावा कई और अच्छे मैच भी देखने को मिले और साथ ही अच्छे सैगमेंट्स भी नजर आए। WrestleMania के लिए भी इस शो में कई स्टोरीलाइन को आगे बढ़ते हुए देखा गया।
ये भी पढ़ें: 5 कारणों से ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania में WWE चैंपियनशिप के लिए स्टोरीलाइन में शामिल नहीं होना चाहिए
डेनियल ब्रायन, रोमन रेंस, ऐज और जे उसो का लगातार शानदार परफॉर्मेंस इस बार भी जारी रहा। मेन इवेंट में ऐज और जे उसो के बीच मैच हुआ, जोकि काफी ज्यादा शानदार रहा। रोमन रेंस ने Fastlane से पहले ऐज और डेनियल ब्रायन को शानदार स्पीयर दिया। रोमन रेंस ने ऐज और डेनियल ब्रायन को स्पीयर मारकर अपने इरादे साफ जाहिर कर दिए है। डेनियल ब्रायन ने भी इस बार शानदार प्रोमो दिया और रोमन रेंस की जमकर बेइज्जती की। रोमन रेंस ने भी डेनियल ब्रायन को जवाब दिया, इसके अलावा ऐज ने भी पूरे शो में अच्छा काम किया। मेन इवेंट में ऐज ने जे उसो को शानदार अंदाजर में हराकर फैंस को तोहफा दिया।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।