WWE Backlash 2025 में Gunther के खिलाफ हार के बाद Pat McAfee की पहली प्रतिक्रिया सामने आई

WWE
स्टेज पर WWE कमेंटेटर (Photo: X/@SKWrestling_)

Pat McAfee Breaks Silence: WWE Backlash 2025 में गुंथर और पैट मैकफी (Pat McAfee) के बीच शानदार सिंगल्स मैच देखने को मिला। दोनों ने बढ़िया मैच फैंस को दिया। माइकल कोल ने भी मैकफी को जीत दिलाने की पूरी कोशिश की। हालांकि, अंत में द रिंग जनरल ने मैकफी को स्लीपर होल्ड में फंसाकर चोक कर दिया। इस तरह गुंथर ने शानदार जीत हासिल की। मैच के बाद उन्होंने मैकफी के प्रति सम्मान भी जताया। खैर करारी हार के बाद मैकफी की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है।

Ad
Ad

कमेंटेटर पैट मैकफी लंबे समय बाद इन-रिंग एक्शन में नज़र आए। उन्होंने बढ़िया प्रदर्शन भी किया। गुंथर के तगड़े मूव्स को वो सहन कर गए। ये देखकर फैंस हैरानी में भी पड़ गए। उन्होंने गुंथर को कुछ पंच और किक भी लगाई। गुंथर से माइकल कोल क्षमा मांग रहे थे लेकिन बीच-बीच में माइंडगेम्स भी खेल रहे थे। कोल का बदला लेने के लिए ही रिंग में मैकफी आए थे। हार के बाद मैकफी और कोल काफी निराश दिखे। मैकफी के बढ़िया प्रदर्शन के लिए फैंस ने खूब तालियां बजाईं।

मैच के बाद पैट मैकफी ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी। उन्होंने अपनी चेस्ट की तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कुछ चोट के निशान थे। उनका चेहरा और सीना पूरा लाल हो गया था। मैकफी ने कहा कि उनकी छाती जल रही है।

Ad

WWE Backlash 2025 में गोल्डबर्ग की नहीं हुई एंट्री

उम्मीद जताई जा रही थी कि पैट मैकफी और गुंथर के बीच मैच में दिग्गज गोल्डबर्ग आएंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गोल्डबर्ग इस साल अपना अंतिम मैच लड़ने वाले हैं। कहा जा रहा है कि उनके अंतिम प्रतिद्वंदी गुंथर होंगे। गोल्डबर्ग इस बार नहीं आए। अब देखना होगा उनकी रिंग में कब एंट्री होगी।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications