Pat McAfee Receives Aggressive Message: WWE Backlash 2025 में एक खतरनाक मैच होने वाला है। पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर का मैच कमेंटेटर पैट मैकफी (Pat McAfee) के खिलाफ तय किया गया है। पहली बार इन दोनों के बीच मैच होगा। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में दोनों के बीच मैच को ऑफिशियल किया गया। खैर इस कड़े मुकाबले से पहले पूर्व WWE स्टार बैरन कॉर्बिन ने अब मैकफी को एक संदेश दिया है।
WWE WrestleMania 41 में गुंथर ने अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड किया था। दोनों के बीच अच्छा मैच हुआ। अंत में जे ने जीत हासिल कर टाइटल अपने नाम कर लिया। उसो ने अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड टाइटल जीता। इसके बाद Raw में गुंथर ने अपना गुस्सा कमेंटेटर माइकल कोल के ऊपर निकाला। उन्हें बचाने के लिए मैकफी आए। हालांकि, गुंथर ने मैकफी को चोक कर उनकी हालत खराब कर दी। द रिंग जनरल ने ऑफिशियल्स की भी नहीं सुनी।
बैरन कॉर्बिन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर समरस्लैम 2022 में अपने मैच से पहले मैकफी पर हमला करने का एक वीडियो शेयर किया। उन्होंंने कैप्शन में मैकफी को जन्मदिन की बधाई दीं और दावा किया कि गुंथर आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट में उनकी हालत खराब कर देंगे।
WWE Raw में इस हफ्ते की गई थी घोषणा
जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने बताया था कि गुंथर को सस्पेंड कर दिया गया है। माइकल कोल ने उन्हें कंपनी से बाहर निकाले जाने की मांग की थी। इस हफ्ते Raw में पैट मैकफी ने उन्हें लेकर अपनी बात रखी। मैकफी ने कहा कि उनके पास कोल को बचाने के अलावा और कोई रास्ता नहीं था। इसके बाद निक एल्डिस ने कहा कि WWE Backlash 2025 में गुंथर का पैट मैकफी के साथ मैच होगा। मैकफी ने भी उनकी चुनौती को स्वीकार कर लिया। अब दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर होगी। गुंथर से निपट पाना मैकफी के लिए इतना आसान काम नहीं होने वाला है।