Brock Lesnar: WWE स्मैकडाउन (Smackdown) कमेंटेटर पैट मैकेफी (Pat McAfee) ने ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का पुराना मजेदार वीडियो शेयर करके उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं।इस हफ्ते Raw में द बीस्ट ने वापसी की जहां उन्होंने अपने SummerSlam विरोधी रोमन रेंस को चेतावनी दी। इसके थोड़ी ही देर बाद रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल पॉल हेमन ने इंटरफेयर किया। इस सैगमेंट के बीच में ही थ्योरी और अल्फा अकेडमी (चैड गेबल और ओटिस) ने भी दखल दी, जिसके कारण उन्हें ब्रॉक लैसनर के गुस्से का सामना करना पड़ा।SmackDown कमेंटेटर पैट मैकेफी ने एक वीडियो क्लिप शेयर की, जिसमें बीस्ट Elimination Chamber इवेंट के पहले The Pat McAfee Show में गए थे। लैसनर ने Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। खैर, मैकेफी ने अब ट्वीट करके लैसनर को जन्मदिन की बधाई दीं।"इस महान दिग्गज को जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। "Pat McAfee@PatMcAfeeShowHappy Birthday to this legend.2415205Happy Birthday to this legend. https://t.co/mfButdEztEWWE यूनिवर्स ने दिया पैट मैकेफी के ट्वीट का मजेदार जवाबब्रॉक लैसनर काऊबॉय के गिमिक में दिखाई देते हैं और वो प्रोमो के दौरान थोड़ा मजाक करते हुए भी दिखते हैं। फैंस भी उनका यह रूप देखकर अचंभित रह गए। पैट के ट्वीट पर WWE फैंस की बढ़िया प्रतिक्रिया आई है। आइए देखते हैं कुछ ट्वीट्स:इस फैन का कहना है कि पैट और ब्रॉक के बीच टीवी पर सैगमेंट बहुत ही बढ़िया होगा।Mark@MarkAEWWWEFan@PatMcAfeeShow A segment between Pat and Brock on WWE TV would be awesome2@PatMcAfeeShow A segment between Pat and Brock on WWE TV would be awesomeइस ट्वीट में फैन ने ब्रॉक के डांस करने की क्लिप शेयर की है, जो बहुत ही मजेदार लग रही है।HP1️⃣2️⃣@heathpierce_12@PatMcAfeeShow5@PatMcAfeeShow https://t.co/qf5i0zbGOxइस फैन ने मजाकिया रूप से कहा कि क्लिप में ब्रॉक ने जो हेडफोन फेंका था, वह अभी भी सीलिंग में ही है।Working The Marks!@bunchofmarks@PatMcAfeeShow Legend has it the headset is still on the ceiling@PatMcAfeeShow Legend has it the headset is still on the ceilingइस फैन ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की व्हाट चैंट का GIF शेयर किया है।Amarilloman69🏇@amarilloman69@PatMcAfeeShow@PatMcAfeeShow https://t.co/7hAqb1yq6pमैकेफी SummerSlam में हैप्पी कॉर्बिन का सामना करने वाले हैं। यह दुश्मनी तब और ज्यादा बढ़ गई, जब SmackDown कमेंटेटर ने कॉर्बिन को मैडकैप मॉस से मिली हार के बाद चिढ़ाया था। अब देखना होगा की SummerSlam में कौन जीत दर्ज करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।