WWE में इस समय रोमन रेंस(Roman Reigns) सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। हील के रूप में इस समय वो रोस्टर पर टॉप पर है। पिछले साल वापसी के बाद रोमन रेंस ने हील टर्न लिया था और इसके बाद पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए थे। पॉल हेमन(Paul Heyman) ने हमेशा ही रोमन रेंस की तारीफ की है। इस समय दोनों मिलकर जबरदस्त काम कर रहे हैं। हाल ही में पॉल हेमन ने बिग ई(Big E) की भी तारीफ कर बड़ा बयान दिया है। पॉल हेमन ने ये भी संकेत दे दिए कि रोमन रेंस को जल्दी ही बिग ई के रूप में नया प्रतिद्वंदी मिल सकता है।यह भी पढ़ें: WWE ने भारतीय सुपरस्टार्स के नाम बदले, रोमन रेंस की सफलता का कारण सामने आया, द ग्रेट खली की हुई जमकर तारीफWWE दिग्गज पॉल हेमन ने दिया बड़ा बयानComplex को पॉल हेमन ने अपना इंटरव्यू दिया और कहा कि बिग ई के पास बहुत बड़ी क्षमता है। इससे पहले भी कई बार बिग ई की तारीफ पॉल हेमन कर चुके हैं। बिग ई को WWE ने अब सिंगल सुपरस्टार के रूप में पुश देना शुरू कर दिया है। पॉल हेमन ने कहा, यह भी पढ़ें: जॉन सीना को WrestleMania में WWE दिग्गज के खिलाफ मिली चौंकाने वाली जीत का कारण सामने आयाबिग ई के लिए क्यों मैं नहीं दिखाऊंगा?WrestleMania में रोमन रेंस के साथ मेन इवेंट करने की क्षमता बिग ई के पास है। मैं बिग ई की बहुत इज्जत करता हूं। बिग ई को अब आगे बढ़ाने की जरूरत है और स्पोर्ट्स इंटरटेनमेंट में वो सबसे बड़ा प्रोडक्ट है। बिग ई आज रोमन रेंस की कंडीशन में ही है, जब वो शील्ड से अलग हुए थे। बिग ई का किरदार अब आगे काफी शानदार होने वाला है। बिग ई को इस चीज का इंतजार करना चाहिए। यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस और उनके भाइयों की हुई बहुत बुरी हालत, चैंपियन की चौंकाने वाली हारAhead of tonight’s throwback edition of #SmackDown on @FOXTV, @Complex spoke with @HeymanHustle about why he believes @WWERomanReigns is the GOAT, his current role on Talking Smack, the future of wrestling and more.https://t.co/mUsZaWK0n9— WWE Public Relations (@WWEPR) May 7, 2021वैसे कई रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि रोमन रेंस और बिग ई की राइवलरी WWE में जल्द शुरू होगी। बिग ई खुद कई बयान इस बारे में दे चुके हैं और रोमन रेंस से लड़ने की इच्छा जता चुके हैं। बिग ई को न्यू डे से अलग करने का मतलब साफ था कि उन्हें सिंगल सुपरस्टार के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा। आने वाले समय में बिग ई किसी बड़ी चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करते हुए नजर आ सकते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।