WWE सुपरस्टार जॉन सीना रेसलिंग का बड़ा नाम है लेकिन उन्होंने हाल ही में WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर को लेकर तारीफ की थी। पूर्व चैंपियन जॉन सीना ने बोला था कि ब्रॉक लैसनर रिंग के अंदर काफी जबरदस्त हैं और वो बेस्ट रेसलर हैं। सीना के इस बयान के बाद फैंस ने अच्छा सपोर्ट दिया था लेकिन लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने सीना को ही लताड़ दिया।ये भी पढ़ें- जॉन सीना ने WWE WrestleMania के लिए अपने प्लान को लेकर बड़ा अपडेट दियापॉल हेमन ने एक क्लिप पोस्ट की है जो साल 2003 की है। जिसमें ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना को F5 मार रहे हैं। उस क्लिप का स्क्रीनशॉट लेते हुए पॉल ने लिखा है कि लैसनर को सीना की तारीफ की जरुरत नहीं है।pic.twitter.com/FYwYVbJFD7— Paul Heyman (@HeymanHustle) February 14, 2020जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर की दुश्मनी 2003 से चली आ रही है। रेसलमेनिया 19 में लैसनर ने कर्ट एंगल को हराया था जिसके बाद से सीना ने लैसनर को अपना दुश्मन माना था। हालांकि उस दौरान सीना ने 2 बार लैसनर को हराने की कोशिश की लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाए। साल 2012 में लैसनर की वापसी के बाद सीना कामयाब हुए लेकिन 2014 समरस्लैम में ब्रॉक लैसनर ने सीना को हराकर टाइटल पर कब्जा किया था। सीना और लैसनर का समरस्लैम मैच आज भी याद किया जाता है।जॉन सीना ने बताया था कि लैसनर अपने काम के लिए हमेशा प्रोफेशनल रहे हैं साथ ही उन्होंने कहा था कि लैसनर जैसी स्किल्स उनके पास नहीं है और जैसा काम रंबल में ब्रॉक ने किया था वैसा वो नहीं कर सकते हैं। खैर, सीना की तारीफ पर पॉल भड़क गए हैं लेकिन देखना होगा कि 16 बार पूर्व चैंपियन अब क्या जवाब देता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं