Roman Reigns को लेकर हुए ऐलान पर WWE दिग्गज ने तोड़ी चुप्पी, आखिरकार होगा रीयूनियन

Ujjaval
WWE दिग्गज पॉल हेमन को रोमन रेंस के साथ टीवी पर देखना खास होगा (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज पॉल हेमन को रोमन रेंस के साथ टीवी पर देखना खास होगा (Photo: WWE.com)

Paul Heyman Breaks Silence Roman Reigns Reunion Outside WWE: WWE समरस्लैम (SummerSlam 2024) में रोमन रेंस (Roman Reigns) वापस आए थे लेकिन उनके साथ पॉल हेमन नहीं थे। अभी दोनों का टीवी पर रीयूनियन होना बाकी है। फैंस उन्हें जल्द ही साथ देखने वाले हैं। इसी चीज़ पर अब पॉल हेमन ने प्रतिक्रिया दी है।

रोमन रेंस और पॉल हेमन का आखिर रीयूनियन होने वाला है। हालांकि, वो WWE टीवी पर साथ नज़र नहीं आएंगे। उन्हें असल में न्यूयॉर्क में होने वाले Power Players इवेंट के लिए एडवर्टाइज किया जा रहा है। इसी चीज़ पर अब वाइजमैन ने चुप्पी तोड़ी है और इंस्टाग्राम स्टोरी द्वारा फैंस को यह बताया है। उन्होंने लिखा,

"ICYMI [अगर आपने इस चीज़ को मिस कर दिया हो]"

आप नीचे पॉल हेमन की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं:

WWE दिग्गज Paul Heyman ने Roman Reigns के साथ अपनी वापसी पर क्या कहा?

Fanatics Fest NYC में पॉल हेमन नज़र आए थे। इसी बीच उन्होंने बताया कि वो रोमन रेंस के साथ टीवी पर तभी वापसी करेंगे, जब वो असली ट्राइबल चीफ के कैरेक्टर में किसी तरह का सुधार कर पाए। वाइजमैन ने यह भी बताया कि वो ब्लडलाइन की मौजूदा स्टोरीलाइन में अपना योदगान देना चाहते हैं। उन्होंने कहा,

"मैं उस समय वापस आऊंगा, जब मेरे आने का कोई मतलब बने। मैं सिर्फ उस समय आऊंगा, जब मैं रोमन रेंस में किसी तरह का सुधार कर पाऊं। मैं सिर्फ उनके साथ आकर उनका आकर्षण नहीं छीनना चाहता। मैं कुछ ऐसा करना चाहता हूं, जिससे स्टोरीलाइन में योगदान हो और मैं चाहता हूं कि लोग बोले, 'मुझे रोमन रेंस पसंद है लेकिन जब वो द वाइजमैन पॉल हेमन के साथ होते हैं, तो मुझे वो और भी ज्यादा पसंद आते हैं।'"

कई हफ्तों पहले द ब्लडलाइन द्वारा हुए जानलेवा हमले के कारण पॉल हेमन एक्शन से दूर हैं। रोमन रेंस ने अपने वाइजमैन के बिना जरूर वापसी की थी लेकिन उन्हें ज्यादा समय तक दूर रखना मुश्किल है। आने वाले समय में दोनों का रीयूनियन हो सकता है। हालांकि, अभी रोमन WWE में अगली अपीयरेंस के लिए एडवर्टाइज नहीं है। देखना होगा कि असली ट्राइबल चीफ कब वापस आते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now