WWE में Roman Reigns को धोखा देकर टॉप स्टार के साथ आएंगे दिग्गज? हुआ चौंकाने वाला खुलासा

WWE, Roman Reigns, Paul Heyman,
क्या WWE में रोमन रेंस का साथ छोड़ेंगे दिग्गज? (Photo: WWE.com)

Paul Heyman Can Betray Roman Reigns: रोमन रेंस (Roman Reigns) इस साल WWE SummerSlam में वापसी के बाद से ही टीवी पर कई अपीयरेंस दे चुके हैं। हालांकि, रोमन के वाइजमैन पॉल हेमन (Paul Heyman) इस दौरान उनके साथ नज़र नहीं आए। बता दें, रोमन और पॉल की जोड़ी एक साथ WWE में आखिरी बार WrestleMania XL में नज़र आई थी। अब हेमन को लेकर बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है। ऐसा लग रहा है कि वो रेंस को धोखा देते हुए टॉप स्टार के साथ आ सकते हैं।

रोमन रेंस के स्पेशल काउंसिल आखिरी बार WWE टीवी पर 28 जून को हुए SmackDown के एक एपिसोड में नज़र आए थे। पॉल हेमन ने ब्लू ब्रांड के इस एपिसोड में सोलो सिकोआ को एक्नॉलेज करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद ब्लडलाइन ने उनपर खतरनाक हमला करते हुए उन्हें कमेंट्री टेबल पर ट्रिपल पावरबॉम्ब दे दिया था। ऐसा लगा था कि हेमन की कंपनी में रोमन के साथ वापसी देखने को मिलेगी। हालांकि, रेंस रिटर्न के बाद से ही अकेले नज़र आ रहे हैं।

Xero News ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि द रॉक द्वारा WrestleMania 41 में कोडी रोड्स की बादशाहत खत्म करने को लेकर बैकस्टेज चर्चा की जा रही है। यही नहीं, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि रॉक की वापसी के बाद उनके साथ पॉल हेमन नज़र आ सकते हैं। अगर रोमन को पॉल से धोखा मिलता है तो इस चीज़ के जरिए WrestleMania 42 में उनके रॉक के खिलाफ मैच की नींव बोई जा सकती है।

पॉल हेमन ने WWE में अपनी वापसी को लेकर दिया बड़ा बयान

सभी को WWE में पॉल हेमन की वापसी का बेसब्री से इंतजार है। अब पॉल ने NYC Fanatics Fest के सैम रॉबर्ट्स को दिए इंटरव्यू में खुद अपने रिटर्न के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि वो सही समय आने पर वापसी करेंगे और रोमन रेंस के ब्लडलाइन स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने में मदद करने की कोशिश करना चाहेंगे। हेमन ने कहा,

"यह एक साल लंबी स्टोरीलाइन सेटअप कर सकती है। मेरी जब जरूरत होगी, तब मैं वापसी करूंगा। मैं तब वापस आऊंगा जब रोमन रेंस को लेकर कुछ योगदान कर सकूं ना केवल उनकी सफलता का फायदा उठा सकूं। मैं जिमी हार्ट से प्यार करता हूं लेकिन मैं उनकी तरह नहीं बनना चाहता हूं जो कि हल्क होगन का फायदा उठाते थे। मैं इतना योगदान देना चाहता हूं ताकि आप कह सकें, 'मैं रोमन रेंस से प्यार करता हूं लेकिन मुझे उन्हें पॉल हेमन के साथ देखना ज्यादा पसंद है।'"

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now