ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में हुए रॉयल रंबल मैच में अंत में रोमन रेंस को एलिमिनेट करते हुए इस मैच को जीता था। हालांकि वो इस मैच को जीतने के ओरिजनल चॉइस नहीं थे और प्लान था कि रोमन रेंस इस मैच को जीतेंगे। डेव मैल्टजर ने रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के एपिसोड में इस बात का खुलासा किया है।
मैल्टजर ने कहा कि पॉल हेमन ने ड्रू मैकइंटायर को पुश करने का फैसला लिया। पहले रेसलमेनिया में ब्रॉक लैसनर के प्रतिद्वंदी रोमन रेंस होने वाले थे, जिसके कारण वो रंबल मैच जीतते। यह ही प्लान था कि लैसनर का अगला प्रतिद्वंदी ही उन्हें रंबल मैच में एलिमिनेट भी करेगा।
यह भी पढ़ें: WrestleMania 36 के लिए ब्रॉक लैसनर के मैच का हुआ ऐलान
WWE ने हालांकि अंत में ड्रू मैकइंटायर को विजयी बनाया। मैकइंटायर ने ही रॉयल रंबल मैच में ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट किया था। इसके पीछे की वजह पॉल हेमन ही हैं और अब मेनिया के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर vs ड्रू मैकइंटायर का मैच देखने को मिल सकता है।
डेव मैल्टजर ने कहा, "पॉल हेमन ने विंस मैकमैहन से बात की होगी और कहा होगा कि रेसलमेनिया का मेन इवेंट काफी स्ट्रांग होना चाहिए।"
आपका बता दें कि ड्रू मैकइंटायर ने रॉ में आकर ब्रॉक लैसनर को रेसलमेनिया में WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज भी किया। इसके बाद उन्होंने द ओसी को 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच में हराया। हालांकि मैच के बाद ब्रॉक लैसनर ने आकर ड्रू मैकइंटायर को खतरनाक F5 दे दिया।
अब लैसनर और मैकइंटायर का मैच रेसलमेनिया 36 के लिए ऑफिशियल हो चुका है। अब देखना होगा कि क्या यह मैच मेन इवेंट में होगा और मैकइंटायर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर पाएंगे या नहीं।