WWE में रोमन रेंस ने नया किरदार अपना लिया है और इस हील रुप की काफी चर्चा हो रही है। रोमन रेंस अब WWE में विलन बन चुके हैं। WWE में रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन हैं और ट्रायबल चीफ भी हैं। रोमन रेंस को हील रुप में काफी पसंद किया जा रहा है और उनके किरदार को पॉल हेमन ज्यादा मजबूत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जिन्हें द अंडरटेकर बड़ा सुपरस्टार बनने में मदद कर चुके हैं
जैसा कि WWE के फैंस जानते हैं कि पॉल हेमन ने ब्रॉक लैसनर के साथ बतौर एडवोकेट लंबे समय तक काम किया है और दोनों की जोड़ी को बेस्ट माना जाता है। ब्रॉक लैसनर का WWE कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और पॉल हेमन को रोमन रेंस का साथ मिला है। पिछले हफ्ते हेमन टॉकिंग स्मैक के को-होस्ट थे और उन्होंने बताया कि रोमन रेंस के साथ और ब्रॉक लैसनर के साथ काम में क्या फर्क है।
WWE में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की तुलना की
कायला ब्राक्टॉन भी टॉकिंग स्मैक के को-होस्ट थे और उन्होंने पॉल हेमन ने जे उसो की हार को लेकर सवाल किया। जे उसो और रोमन रेंस अब लगभग एक साथ आ चुके हैं और माना जा रहा है कि कहानी अच्छी बनने वाली है। वहीं पॉल हेमन ने बताया कि रोमन रेंस का पहला रोल अलग था और अब का रोल पूरी तरह से बदला हुआ है।
साफ शब्दों में कहा जाए को रोमन रेंस को किसी स्पेशल एडवोकेट की जरुरत नहीं है। क्योंकि रोमन रेंस जिस पॉजिशन पर हैं उसमें मेरा कोई ज्यादा रोल नहीं है। मैं बस उनकी मदद कर रहा हूं। रोमन रेंस के पास इतनी काबिलियत है कि वो अपने भाई और उनके प्रति अपनी राय रख सकते हैं। हम सब जानते हैं कि रोमन रेंस कहां स्टैंड करते हैं। अगर मैं लोगों के बीच में जाकर ये बताना शुरु कर दूं रोमन रेंस अपने भाई के लिए क्या सोचते हैं और परिवार वालों को क्या बोलते हैं ये दखलअंदाजी होगा।
रोमन रेंस अब WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन को सर्वाइवर सीरीज में फेस करने वाले हैं। ये भी बता दें कि आने वाली रॉ में WWE चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है, जिसमें अगर रैंडी ऑर्टन और ड्रू में से कोई भी जीत जाता है तो उसका मैच सर्वाइवर सीरीज में होगा। सर्वाइवर सीरीज 22 नवंबर भारत में 23 को होने वाली है।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़ी इस हफ्ते की 5 बड़ी अफवाहें जो आपको जाननी चाहिए