रोमन रेंस और पॉल हेमन एक साथ आ गए है। पूरा WWE यूनिवर्स इन दोनों की चर्चा कर रहा है। द बंप के हालिया शो में इस बार पॉल हेमन गेस्ट बनकर आए। यहां उन्होंने रोमन रेंस के साथ अपने रिलेशन को लेकर बात की। साथ ही साथ ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को लेकर भी बड़ा बयान दिया। रोमन रेंस और पॉल हेमन का रिलेशन हमेशा से अच्छा रहा है। हालांकि टीवी स्क्रीन पर हमेशा ब्रॉक लैसनर के साथ पॉल हेमन रहे थे। पॉल हेमन ने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के लेकर कहा, WWE के बड़े टाइटल को किस तरह रोमन रेंस अच्छे से स्थापित करते हैं ये देखना होगा। क्या होगा इसके लिए इंतजार करना होगा। फीन्ड? अगर फीन्ड अपने अगले दरवाजे की तरफ बढ़ते हैं तो क्या आप अपनी फैमिली के साथ सैलिब्रेट करेंगे? क्या आपके पड़ोसी ऐसा करेंगे? नहीं ऐसा कुछ नहीं होने वाला है। आप और सभी अपने दरवाजे फीन्ड के लिए बंद कर देंगे। और सभी उन्हें बाहर जाने के लिए कहेंगे। यहीं बात ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए भी जारी होती है। दोनों के कैरेक्टर इस तरह के नहीं है कि ये दोनों मेनस्ट्रीम पर आ सकें।"From the moment @WWERomanReigns was born, you KNEW he was going to be the biggest star in this industry. He's always had this magic!" - @HeymanHustle #WWETheBump pic.twitter.com/IjoPqqPOrl— WWE’s The Bump (@WWETheBump) September 23, 2020ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें क्लैश ऑफ चैंपियंस में हार से सबसे अधिक नुकसान झेलना पड़ेगारोमन रेंस की हुई तारीफवहीं रोमन रेंस को लेकर पॉल हेमन ने कहा, लेकिन अगर रोमन रेंस अगले दरवाजे की तरफ बढ़ें तो सभी लोग स्वागत करेंगे और कहेंगे कि स्पोर्ट्स इंटरटनेमेंट का सबसे बड़ा सिंगल सुपरस्टार दरवाजे पर आया है। और ये सभी के लिए गर्व की बात होगी। कंपनी इस कदम से बहुत आगे जाएगी।पॉल हेमन ने ये भी कहा कि जब रोमन रेंस नहीं थे तो द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप की कद्र नहीं की। यही वजह है कि रोमन रेंस को बेबीफेस के तौर पर अभी लोग पसंद नहीं करेंगे। वो ही ऐसे सुपरस्टार हैं जो हील के तौर पर इसे स्थापित कर देंगे। पॉल हेमन ने कहा कि रोमन रेंस सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस का मुकाबला जे उसो के साथ होने वाला है। क्लैश ऑफ चैंपियंस को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। फैंस इस मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं। रोमन रेंस और पॉल हेमन साथ में रिंग में नजर आएंगे। रोमन रेंस और जे उसो इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें अपने डेब्यू के दिनों की तुलना में आज पहचान पाना मुश्किल है