Paul Heyman Reacts Roman Reigns Return: WWE रॉ (Raw) के एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने धमाकेदार अंदाज में वापसी करके तबाही मचा दी। उन्होंने सैथ रॉलिंस की हालत खराब की और सीएम पंक को भी नहीं छोड़ा। रेंस की इस वापसी को फैंस द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। पंक पर जब हमला हुआ था, तो वाइजमैन पॉल हेमन रिंग में ही थे और वो बेहद हैरान नज़र आ रहे थे। अब पॉल की सोशल मीडिया पर पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।
रोमन रेंस की वापसी के बाद वाइजमैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई अलग-अलग स्टोरी पोस्ट की। इसमें रेंस तबाही मचाते हुए नज़र आ रहे हैं। दोनों ही पोस्ट रेंस के पॉल हेमन को देखने और फिर सीएम पंक पर रिंग में जाकर हमला करने से जुड़ी हुई है। पोस्ट डालकर हेमन ने इशारों-इशारों में संकेत दिए कि भले ही सीएम पंक के लिए उनके दिल में जगह है लेकिन वो रोमन रेंस के साथ ही हैं।
आप नीचे पॉल हेमन की इंस्टाग्राम स्टोरी देख सकते हैं:
WWE Raw के एपिसोड में सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला था। यह काफी जबरदस्त रहा और दोनों ही स्टार्स ने बवाल मचाया। अंत में रोमन रेंस ने वापसी की और रिंग कॉर्नर में मौजूद सैथ को बाहर खींचा। इसी के चलते रोमन ने सैथ को अनजाने में जीत दिला दी। बाद में रोमन ने सैथ पर सुपरमैन पंच, स्पीयर और स्टॉम्प लगाया।
ऑफिशियल्स ने रोमन को सैथ रॉलिंस की ज्यादा हालत खराब करने से रोका। उसी समय पॉल हेमन रिंग में थे और वो सीएम पंक को संभाल रहे थे। रोमन की इसपर नज़र गई और उन्होंने रिंग में आकर पंक को स्टील केज में दे मारा और फिर स्पीयर लगा दिया। ऐसा लग रहा है कि हेमन के लिए रोमन और पंक में किसी एक को चुनना मुश्किल लग रहा है लेकिन अभी वो असली ट्राइबल चीफ के पक्ष में हैं।
WWE WrestleMania 41 में रोमन रेंस का हो सकता है बड़ा मैच
रोमन रेंस ने वापसी करके न सिर्फ सैथ रॉलिंस पर हमला किया, बल्कि सीएम पंक को भी निशाना बनाया। तीनों की एक-दूसरे से दुश्मनी है। इसी के चलते उनके बीच WrestleMania 41 में एक ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल सकता है। कुछ समय पहले रिपोर्ट्स आई थी, जिनमें बताया गया था कि WWE रोमन, पंक और सैथ के बीच ट्रिपल थ्रेट प्लान कर रहा है। अब देखना होगा कि यह मैच होता है, या नहीं।