WWE में पॉल हेमन(Paul Heyman) का बड़ा नाम हैं और वो इस समय रोमन रेंस(Roman Reigns) के स्पेशल काउंसल बनकर बात कर रहे हैं। पॉल हेमन के साथ आने से रोमन रेंस को काफी फायदा भी हुआ है। रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 में रोमन रेंस ने ऐज और डेनियल ब्रायन को एक साथ पिन करके यूनिवर्सल चैंपियनशिप डिफेंड की थी। पॉल हेमन को लगता हैै कि रोमन रेंस का ये सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस था। पॉल हेमन ने अगले साल रेसलमेनिया(WrestleMania) के लिए भी बड़ा प्रेडिक्शन अभी से कर दिया है।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- रोमन रेंस ने दिग्गज की बेइज्जती करके चौंकाया, चैंपियनशिप मैच में 121 किलो के सुपरस्टार की बड़ी हारWWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को लेकर पॉल हेमन का बड़ा बयानपॉल हेमन और WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस इस समय साथ में काम कर रहे हैं और ब्लू ब्रांड को इससे बहुत फायदा हो रहा है। पिछले साल रोमन रेंस ने वापसी कर हील टर्न लिया था और पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए थे। इंस्टाग्राम पर पॉल हेमन ने अपनी टिप्पणी दी है और काफी लंबा मैसेज लिखा है।ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के करियर का ऐतिहासिक मैच, द अंडरटेकर को 3 F5 देकर धराशाई करते हुए लगभग 75 हज़ार WWE फैंस का तोड़ा था दिलहेमन ने लिखा है कि WrestleMania के मेन इवेंट्स में अभी तक रोमन रेंस की पिनफॉल से सबसे बड़ी जीत हुई है। सबसे बड़ी बात ये है कि उन्होंने कह दिया है कि रोमन रेंस का ये परफॉर्मेंस अगले साल WrestleMania में भी जारी रहेगा और एक बार फिर वो टाइटल डिफेंड करेंगे।यह भी पढ़ें:WWE ने लिया बहुत बड़ा फैसला, रोमन रेंस को लेकर जॉन सीना का चौंकाने वाला बयान, ब्रॉन स्ट्रोमैन की पुरानी तस्वीर ने मचाया धमाल View this post on Instagram A post shared by Paul Heyman (@paulheyman)पॉल हेमन ने भरोसा जताया है कि SmackDown में कोई ऐसा सुपरस्टार नहीं है जो रोमन रेंस से ऊपर आ सकता है। पॉल हेमन के दिमाग में रोमन रेंस के साथ टक्कर को लेकर नाम आता है तो वो सिर्फ सिजेरो है। मेगा इवेंट के बाद रोमन रेंस के प्रोमो के दौरान सिजेरो ने एंट्री की थी।After his victory over @WWERollins at #WrestleMania, @WWECesaro was feeling confident. However, @WWERomanReigns and company didn't feel the need to stick around and hear him out! #SmackDown pic.twitter.com/nWHSx2qOxB— WWE (@WWE) April 17, 2021रोमन रेंस की अगली फ्यूड सिजेरो के साथ ही होगी और इसकी पूरी उम्मीद जताई जा रही है। वैसे अगले WWE ने अगले हफ्ते होने वाले SmackDown के एपिसोड के लिए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच को ऑफिशियल कर दिया है। रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप को डेनियल ब्रायन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।