"रोमन रेंस पिछले और अब के दशक के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं"

Enter caption

पिछले महीने समरस्लैम में रोमन रेंस ने वापसी कर सभी को चौंका दिया था। तब से लेकर अभी तक रोमन रेंस लगातार चर्चा में है। रोमन रेंस ने हील टर्न ले लिया है और सबसे बड़ी बात ये है कि पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए है। पॉल हेमन अब रोमन रेंस के एडवोकेट बन चुके हैं। रोमन रेंस ने वापसी के बाद ब्रे वायट और द फीन्ड को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की। पॉल हेमन और रोमन रेंस की जोड़ी को लेकर WWE यूनिवर्स लगातार चर्चा कर रहा है। सभी लोग इस निर्णय को अच्छा मान रहे हैं।

ये भी पढ़ें: WWE स्मैकडाउन प्रीव्यू: रोमन रेंस का बड़ा मैच होगा, साशा का धमाकेदार सैगमेंट देखने को मिलेगा

रोमन रेंस की हुई तारीफ

हाल ही में Sports Illustrated को पॉल हेमन ने अपना इंटरव्यू दिया। पॉल हेमन ने यहां पर रोमन रेंस को लेकर काफी बड़ा बयान दिया है। पॉल हेमन ने रोमन रेंस की जमकर तारीफ की है। पॉल हेमन ने कहा,

रोमन रेंस की WWE में वापसी से मेन रोस्टर में अन्य सुपरस्टार को अपने आप को परिभाषित करने का मौका मिल गया है। रोमन रेंस हैडलाइनर हैं। और ये बात सभी को पता है। रोमन रेंस पिछले दशक और अब के दशक के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। और अभी तक वो बड़े सुपरस्टार बने हुए हैं। सभी को अपने आप को परिभाषित करने का मौका जरूर मिलता है। WWE में ये खासतौर पर होता है।

youtube-cover

पॉल हेमन के साथ काम करने का मतलब पूरी दुनिया को पता है। पॉल हेमन ने जिनके साथ भी काम किया आज वो सबसे बड़े दिग्गज बने हुए हैं। अब रोमन रेंस और पॉल हेमन की जोड़ी आने वाले समय में WWE में राज करने वाली है। पॉल हेमन इससे पहले ब्रॉक लैसनर के साथ रॉ में थे। लेकिन अब पॉल हेमन स्मैकडाउन में आ गए है। पॉल हेमन के साथ रोमन रेंस का आना मतलब हील टर्न ही होता है। ये पहले भी फैंस कई बार देख चुके हैं।

क्लैश ऑफ चैंपियंस में रोमन रेंस का मुकाबला जे उसो के साथ होने वाला है। यहां उम्मीद की जा रही है कि रोमन रेंस अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड कर लेंगे। कई रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि रोमन रेंस का ये चैंपियनशिप रन काफी लंबा चलने वाला है। बाद में उनका मुकाबला द फीन्ड के साथ होगा। द फीन्ड इस समय फेस के तौर पर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- रोमन रेंस के कारण दूसरे सुपरस्टार्स को हुआ नुकसान, जॉन सीना के पुराने 'दुश्मन' की हुई वापसी, ब्रॉक लैसनर को लेकर आया बयान