पॉल हेमन (Paul Heyman) का मानना है कि WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns), द रॉक (The Rock) से बेहतर चैंपियन हैं और कंपनी के लिए उनसे ज्यादा फायदेमंद भी साबित हो रहे हैं। स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड के दौरान 'WWE on Fox' के ट्विटर हैंडल पर 2 तस्वीरों की तुलना की गई थी।पहली तस्वीर में द रॉक के साथ जीन ओकरलंड दिखाई दिए, वहीं दूसरी तस्वीर में रोमन रेंस के साथ पॉल हेमन। हेमन ने इसका जवाब देते हुए द पीपल्स चैंपियन पर तंज़ कसते हुए कहा कि उनका दौर अब खत्म हो चला है।हेमन ने कहा, "रोमन रेंस कहीं बेहतर चैंपियन हैं और कंपनी के लिए ज्यादा फायदे का सौदा साबित होते आए हैं।"Same energy. @TheRock @WWERomanReigns #SmackDown pic.twitter.com/0aWUlLljer— WWE on FOX (@WWEonFOX) May 22, 2021करीब 5 महीने का ब्रेक लेकर अगस्त 2020 में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस खुद को अपने परिवार का 'ट्राइबल चीफ' कहते आए हैं। द रॉक, जो रेंस के कज़िन ब्रदर हैं उन्हें इस स्टोरीलाइन की शुरुआत से ही WWE टीवी पर नहीं देखा गया है।ये भी पढ़ें: WWE में रहे सुपरस्टार्स के 4 सबसे आइकॉनिक कैरेक्टर्सक्या WWE में होगा रोमन रेंस vs द रॉक मुकाबला?द रॉक ने WWE में अपना आखिरी मैच WrestleMania 32 में लड़ा, जहां उन्हें एरिक रोवन पर केवल 6 सेकंड में जीत मिली थी। मूवी प्रोजेक्ट्स के व्यस्त कार्यक्रम के चलते भी रॉक वापसी के इच्छुक हैं। उन्होंने 2020 में अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि एक दिन वो जरूर रोमन रेंस का सामना करना चाहते हैं।द रॉक ने कहा था कि, "सच कहूं तो मैं ना केवल WWE में वापसी कर रोमन रेंस के खिलाफ मैच चाहता हूं, बल्कि उस मैच में अगर उन्हें जीत मिली तो मुझे ज्यादा खुशी मिलेगी।"The #BigDog @WWERomanReigns and @TheRock talk about raising the bar with @HobbsAndShaw! @FastFurious Presents: @HobbsAndShaw hits theaters on August 2nd! pic.twitter.com/aQNBWp7yMW— WWE (@WWE) July 30, 2019WrestleMania 39 को 'WrestleMania Hollywood' की संज्ञा देकर प्रोमोट किया जा रहा है, जिसका आयोजन कैलिफ़ोर्निया में होगा। इसी साल रोमन रेंस ने भी कहा था कि उस इवेंट में उनका द रॉक के खिलाफ मैच यादगार बन सकता है।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ फ्रेंड्स की जोड़ियां जो अभी WWE में साथ काम कर रही हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।