प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में टीवी पर आने वाली सभी चीजें स्क्रिपटेड होती हैं और WWE में भी पिछले कई दशकों से ऐसा होता आया है। चूंकि WWE एक स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट ब्रांड है, इसलिए कंपनी की सबसे पहली प्राथमिकता फैंस का मनोरंजन करना होता है और इसके लिए लोगों के पसंदीदा सुपरस्टार्स के कैरेक्टर का दिलचस्प होना बहुत जरूरी होता है।WWE सुपरस्टार्स अपने करियर में अलग-अलग किरदार निभाते आए हैं और अलग कैरेक्टर्स में अच्छा रिस्पांस मिलना ही उन्हें टॉप लेवल के सुपरस्टार्स में शामिल करवाता है। द अंडरटेकर (The Undertaker), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) जैसे नामी रेसलर्स अपने करियर मैं कई अलग-अलग किरदारों में नजर आते रहे हैं।ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ फ्रेंड्स की जोड़ियां जो अभी WWE में साथ काम कर रही हैंकैरेक्टर के दिलचस्प होने के कारण ही कुछ सुपरस्टार्स को सबसे महान प्रो रेसलर्स की लिस्ट में भी जगह मिली। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर WWE में रहे सुपरस्टार्स के सबसे आइकॉनिक कैरेक्टर्स पर।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस को जरूर हराना चाहिएWWE दिग्गज जॉन सीना का 'द लीडर ऑफ सीनेशन' कैरेक्टरwith the whole chain thing.. it can only be one man...the 'Doctor of Thuganomics' John Cena!Word life! #wwe pic.twitter.com/oqAzCVIlZP— Lewis Mulcahy (@LewisMulcahy) June 6, 2017जॉन सीना के WWE मेन रोस्टर के सफर की शुरुआत साल 2002 में हुई, शुरुआत में उन्हें द डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स किरदार में सफलता मिलनी शुरू हुई। उस समय उन्हें एक रैपर के रूप में दिखाया जाता था, जो लंबी टी-शर्ट्स और गले में चेन पहनकर एंट्री लेते थे।I remember how excited I was when my uncle gifted me this tee after he found out I was a huge fan of @JohnCena 🥺 I used to wait to watch every single match of his🥺🤧 thank you for teaching me how to never give up 🥺❤️ pic.twitter.com/xcbmYy2X6N— niha⁷ 🧈 (@0T70RPERISH) May 18, 2021साल 2008 में WWE के 'PG era' की शुरुआत हुई, यहां से कंपनी फैमिली कंटेन्ट पर ज्यादा फोकस करना शुरू किया। इसी दौरान सीना फैंस के सबसे बड़े हीरो के रूप में उभर कर सामने आए। सीना को अक्सर 'Never Give Up,' और 'Hustle Loyalty Respect' छपी टी-शर्ट्स पहनकर रिंग में उतरते देखा जाता था।ये भी पढ़ें: द अंडरटेकर के 4 सबसे यादगार Hell in a Cell मुकाबलेWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।