"मैं कुछ नहीं कह सकता" - Roman Reigns के साथी ने WWE दिग्गज की बेटी के साथ बातचीत करने की खबरों को खारिज करते हुए दिया बड़ा बयान

paul heyman roman reigns
रोमन रेंस के साथी का बड़ा बयान सामने आया

WWE: द ब्लडलाइन (The Bloodline) एक बार फिर सुर्खियों में छाया हुआ है। WWE NXT के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) के वाइज़ मैन पॉल हेमन (Paul Heyman) को ब्रॉन ब्रेकर (Bron Breakker) के साथ रिंग साइड पर देखा गया था। वहीं एक वीडियो में हेमन को द रॉक (The Rock) की बेटी एवा (Ava) से बात करते देखा गया था। अब हेमन ने द ब्लडलाइन में नए मेंबर के आने की खबर पर बयान दिया है।

Ad

इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट करते हुए पॉल हेमन ने द ब्लडलाइन की ओर से एवा को संदेश भेजा है। पॉल हेमन ने कहा कि वो एवा के साथ बात करने को लेकर ना तो हामी भर सकते हैं और ना ही इसे नकार सकते हैं। उन्होंने कहा:

"द ब्लडलाइन की ओर से कहूं तो मैं एवा के साथ बातचीत को लेकर हामी नहीं भर सकता और ना ही इसे नकार सकता हूं।"
Ad

आपको याद दिला दें कि WWE दिग्गज द रॉक की बेटी एवा अभी तक "The Schism" नाम के फैक्शन के मेंबर के रूप में काम कर रही थीं, लेकिन अब इस ग्रुप को खत्म कर दिया गया है। अब देखना दिलचस्प होगा कि एवा को लेकर कंपनी क्या फैसला लेती है।

Bill Apter के अनुसार WWE में Bron Breakker के अच्छे मैनेजर साबित हो सकते हैं Paul Heyman

NXT के मेन इवेंट में कार्मेलो हेज vs ब्रॉन ब्रेकर मैच हुआ, जिसके दौरान पॉल हेमन को ब्रेकर के कॉर्नर पर देखा गया था। Unskripted पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर ने उम्मीद जताई है कि ब्रेकर बहुत जल्द मेन रोस्टर पर कदम रख सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने पॉल हेमन को ब्रॉन ब्रेकर का मैनेजर बनाए जाने की इच्छा जताते हुए कहा:

"मुझे लगता है कि ब्रॉन ब्रेकर बहुत जल्द मेन रोस्टर पर जा सकते हैं और पॉल हेमन उनके मैनेजर की भूमिका बहुत अच्छे से निभा सकते हैं। मैं देख पा रहा हूं कि ब्रेकर मेन रोस्टर पर बहुत बड़े सुपरस्टार बनने की काबिलियत रखते हैं।"

ब्रॉन ब्रेकर पिछले करीब ढाई साल से WWE में काम कर रहे हैं और इस दौरान 2 बार NXT चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर चुके हैं। उनकी शारीरिक बनावट और एथलेटिक एबिलिटी दर्शाती है कि वो मेन रोस्टर पर बड़े-बड़े दिग्गजों को डॉमिनेट कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications