Roman Reigns की टीम में आने की खबरों के बीच WWE ने बदला दिग्गज की बेटी का नाम, सोशल मीडिया द्वारा की गई पुष्टि

the bloodline ava raine
WWE ने बदला द रॉक की बेटी का नाम

WWE: द ब्लडलाइन (The Bloodline) का गठन अनोआ'ई फैमिली को आधार बनाकर किया गया था। रोमन रेंस (Roman Reigns) की लीडरशिप में ये फैक्शन लंबे समय से WWE के मेंस रोस्टर को डॉमिनेट करता आया है, लेकिन काफी समय से द रॉक (The Rock) की बेटी, एवा रेन (Ava Raine) के भी इस ग्रुप के साथ आने की उम्मीद की जाती रही है।

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एवा को ट्राइबल चीफ के वाइज़ मैन, पॉल हेमन से बात करते देखा गया था। अब दिग्गज रेसलर की बेटी ने खुद इस वीडियो को रीशेयर करते हुए बताया है कि उनका नाम अब केवल एवा है। इसका मतलब उनके नाम में से 'रेन' को हटा दिया गया है।

इस वीडियो को उस संबंध में देखा जा रहा है कि पॉल हेमन, एवा को द ब्लडलाइन में रिक्रूट करने की कोशिश कर रहे हैं। एवा को अभी तक 'Schism' नाम के फैक्शन में काम करते देखा जा रहा था, लेकिन वो टीम अब अलग हो चुकी है। अभी तक हालांकि एवा के द ब्लडलाइन में आने की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इस वायरल वीडियो को देख फैंस के अंदर उत्साह जरूर बढ़ने लगा है।

फीमेल सुपरस्टार के आने से WWE में The Bloodline को मजबूती मिलेगी

द ब्लडलाइन में अभी तक मेंस रेसलर्स का वर्चस्व रहा है। रोमन रेंस, द उसोज़ और सोलो सिकोआ ही इस ग्रुप की लिगेसी को आगे बढ़ाते आए हैं। अब हालांकि जे उसो, टीम का साथ छोड़कर WWE Raw में जा चुके हैं लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि एक फीमेल रेसलर के आने से द ब्लडलाइन ज्यादा मजबूत बन सकता है।

द रॉक की बेटी, एवा एक तगड़ी रेसलर हैं जिन्हें रोस्टर के अनुभवी सुपरस्टार्स के साथ काम करने से काफी कुछ सीखने को मिलेगा। द ब्लडलाइन मेंस रोस्टर के 2 टॉप टाइटल्स के अलावा टैग टीम डिवीजन में भी अपना वर्चस्व कायम करने में सफल रहा था। वहीं अब एवा के आने से द ब्लडलाइन विमेंस रोस्टर पर भी अपनी लिगेसी कायम करने का प्लान बना सकता है। वहीं पॉल हेमन के रूप में एक क्रिएटिव जीनियस का साथ होना एवा को बहुत फायदा पहुंचा रहा होगा।

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now