Paul Heyman Reacts Four Year Anniversary With Roman Reigns: पॉल हेमन (Paul Heyman) और रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE में कई सालों से साथ काम कर रहे हैं। हेमन 28 जून को SmackDown के एपिसोड में नए ब्लडलाइन द्वारा किए खतरनाक हमले के बाद से ही टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। बता दें, दिग्गज के हाल ही में रोमन के साथ काम करते हुए 4 साल पूरे हो गए और अब उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
पॉल हेमन ने 28 जून को हुए SmackDown के एपिसोड में सोलो सिकोआ को अपने ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद ब्लडलाइन ने पॉल पर अटैक करते हुए उन्हें फैक्शन से बाहर का रास्ता दिखाया था। इस हील फैक्शन द्वारा कुछ हफ्ते पहले SmackDown में रोमन रेंस पर भी खतरनाक हमला किया गया था।
संभावना ज्यादा है कि रोमन अगली बार पॉल हेमन के साथ टीवी पर वापसी कर सकते हैं। जैसा कि हमने बताया कि हेमन के हाल ही में रेंस के साथ WWE में काम करते हुए 4 साल पूरे हो गए। पॉल ने इस चीज़ पर प्रतिक्रिया देते हुए हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी में एनीवर्सरी पोस्ट शेयर की। यही नहीं, हॉल ऑफ फेमर ने अपनी दूसरी स्टोरी में वो वीडियो शेयर की जिसमें वो पहली बार रोमन रेंस के साथ उनके वाइजमैन के रूप में दिखाई दिए थे।
रोमन रेंस ने पॉल हेमन को WWE हॉल ऑफ फेम में इंडक्ट किया था
रोमन रेंस और पॉल हेमन साथ काम करने की वजह से ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ ऑफ-स्क्रीन भी काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं। यही नहीं, रोमन अपने वाइजमैन का काफी सम्मान भी करते हैं। याद दिला दें, इस साल WrestleMania वीकेंड के दौरान हेमन को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।
दिग्गज को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने का मौका असली ट्राइबल चीफ को मिला था। इस सेरेमनी के दौरान रोमन रेंस ने यह कहा था कि जब उनका अपने वाइजमैन से साथ छूटेगा तो उसके बाद वो भी ट्राइबल चीफ नहीं रहेंगे। बता दें, रोमन रेंस और पॉल हेमन आखिरी बार WrestleMania XL में टीवी पर साथ नज़र आए थे। यह देखना रोचक होगा कि रोमन और पॉल अगली बार कब एक साथ नज़र आते हैं।