John Cena: WWE Fastlane 2023 के लिए जॉन सीना (John Cena) vs द ब्लडलाइन (The Bloodline) मैच का ऐलान किया गया था, लेकिन स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में एलए नाइट (LA Knight) ने कॉन्ट्रैक्ट साइन कर जॉन का पार्टनर बनकर सबको चौंका दिया था। अब पॉल हेमन (Paul Heyman) ने इस स्थिति पर प्रतिक्रिया दी है।
ट्राइबल चीफ के वाइज़ मैन ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जहां उन्होंने Fastlane के टैग टीम मैच का ऑफिशियल पोस्टर शेयर किया है। आपको याद दिला दें कि SmackDown के मेन इवेंट में जब सोलो सिकोआ और जिमी उसो ने जॉन सीना को बुरी तरह पीटने का प्रयास किया, तब पॉल हेमन खुश थे लेकिन एलए नाइट की एंट्री को देख वो चौंक उठे थे। उन्होंने जॉन के साथ मिलकर सिकोआ और जिमी को भागने पर मजबूर कर दिया था।
नाइट को मिले जबरदस्त रिएक्शन से पता चलता है कि फैंस उन्हें कितना पसंद करते हैं और अब उनका John Cena के साथ टीम बनाकर काम करना उन्हें एक परफॉर्मर के तौर पर बहुत फायदा पहुंचा रहा होगा। ये सितंबर महीने की शुरुआत में हुई वापसी के बाद जॉन का पहला मैच होगा और देखना दिलचस्प होगा कि वो इस मैच के जरिए नाइट को कितना फायदा पहुंचा पाते हैं।
WWE में LA Knight के मैच में स्पेशल गेस्ट रेफरी की भूमिका निभा चुके हैं John Cena
आपको याद दिला दें कि John Cena को हाल ही में Payback 2023 प्रीमियम लाइव इवेंट का होस्ट बनाया गया था। इसी इवेंट में द मिज़ vs एलए नाइट सिंगल्स मैच होने वाला था, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही 16 बार के WWE चैंपियन ने खुद को मिज़ vs नाइट मैच का स्पेशल गेस्ट रेफरी घोषित किया था।
उस मैच में एक ऐसा लम्हा आया जब नाइट और जॉन टकराते-टकराते बचे थे। वहीं मुकाबले में मेगास्टार कहे जाने वाले नाइट की जीत के बाद जॉन सीना ने उनका हाथ ऊपर उठाकर उनके प्रति सम्मान दिखाया था। वो सैगमेंट बयां कर रहा था कि नाइट का करियर नई ऊंचाइयों को छूने को तैयार है और अब जॉन सीना के साथ टैग टीम बनाकर काम करना उनके करियर को एक नई शुरुआत दे रहा होगा।