WWE में पॉल हेमन इस वक्त रोमन रेंस के साथ हैं और उनके किरदार के लिए बड़ा रोल अदा कर रहे हैं। WWE में रोमन रेंस इस वक्त यूनिवर्सल चैंपियन हैं और WWE स्मैकडाउन के सबसे बड़े हील। WWE सर्वाइवर सीरीज में चैंपियन बनाम चैंपियन मैच होने वाला है जिसमें रोमन रेंस का सामना ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ होगा। इससे पहले पॉल हेमन ने TalkSport में दस्तक दी और ड्रू मैकइंटायर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें WWE में भगवान ने भेजा है।
WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के लिए क्या बोले पॉल हेमन
पॉल हेमन ने ड्रू मैकइंटायर की जमकर तारीफ की और उन्हें एक अच्छा परफॉर्मर बताया। पॉल ने कहा कि ड्रू बहुत बढ़िया हैं और उनमें आगे बढ़े की काबिलियत है।
भगवान ने उन्हें WWE में भेजा है। वो एक जबरदस्त परफॉर्मर है और साथ ही अच्छे इंसान भी। WWE में उन्होंने अभी तक अच्छा काम किया है। उन्हें चैंपियन बनाया फिर हटाया और एक बार फिर से वो चैंपियन बन गए हैं इससे साफ है कि उनका फ्यूचर अच्छा है।
इसी के साथ पॉल हेमन ने ये भी बताया कि ड्रू मैकइंटायर को WWE सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस के खिलाफ कितनी दिक्कत आने वाली है।
सबसे बड़ी दिक्कत ड्रू के साथ क्या है कि वो सही है उन्होंने जगह भी ठीक चुनी लेकिन वक्त गलत चुन लिया। क्योंकि ड्रू एक बड़े सुपरस्टार बनने वाले हैं लेकिन उससे पहले उनका मैच रोमन रेंस के खिलाफ होने वाला है जो उनके लिए परेशानी की बात है। क्योंकि सर्वाइवर सीरीज में सबसे बड़े सुपरस्टार रोमन रेंस ही होने वाले हैं।
पॉल हेमन ने साफ किया कि रोमन रेंस सभी को साबित कर देंगे कि क्यों उन्हें बड़ा सुपरस्टार कहा जाता है। उन्होंने कहा कि ड्रू मैकइंटायर को ये मानना होगा कि रोमन रेंस पहले औ वो दूसरे नंबर पर है। इसस पहले रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर रेसलमेनिया और स्टॉपिंग ग्राउंड में लड़ चुके हैं जहां रोमन रेंस की जीत दर्ज की थी।
ये भी पढ़ें: WWE Survivor Series: पीपीवी के इतिहास के बारे में दिलचस्प बातें जिसके बारे में फैंस को जानना चाहिए
बता दें कि रॉ के दौरान रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर का मैच बुक किया गया था जिसको ड्रू ने जीत लिया। इसी कारण से रोमन रेंस और ड्रू का मैच सर्वाइवर सीरीज में होने वाला है। इससे पहले रैंडी ऑर्टन और रोमन रेंस का मैच इस पीपीवी के लिए बुक था। अब देखना होगा कि किस सुपरस्टार की जात सर्वाइवर सीरीज में होती है।
ये भी पढ़ें:- WWE Survivor Series में कई देशों के सुपरस्टार्स लेंगे हिस्सा: रोमन रेंस समेत आपके पसंदीदा सुपरस्टार्स किस देश के हैं?