Roman Reigns के साथी ने WWE यूनिवर्स को दी अहम सलाह, सोशल मीडिया पर शेयर किया चेतावनी भरा संदेश

roman reigns paul heyman_
रोमन रेंस के साथी ने दिया बड़ा संदेश

WWE: रोमन रेंस (Roman Reigns) ने 2 हफ्तों पहले WWE SmackDown में वापसी की थी, जहां एलए नाइट (LA Knight) ने उन्हें कन्फ्रंट किया था। उनका क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) के लिए चैंपियनशिप मैच बुक हो चुका है, जिसके लिए इस हफ्ते स्मैकडाउन (SmackDown) में उनका कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट होने वाला है। इस सबसे पहले द ब्लडलाइन (The Bloodline) मेंबर पॉल हेमन (Paul Heyman) ने सोशल मीडिया पर खास संदेश दिया है।

Roman Reigns के साथी ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपडेट की, जहां एक तस्वीर में उन्हें रोमन के सामने हाथ जोड़े हुए खड़े देखा जा सकता है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा:

"ट्राइबल चीफ को एक्नॉलेज कीजिए।"

रोमन रेंस के सामने इस समय कई मुश्किलें हैं। एक तरफ एलए नाइट उनके नए चैलेंजर के रूप में उभर कर सामने आए हैं, वहीं जॉन सीना भी कई हफ्तों से द ब्लडलाइन की मुश्किलें खड़ी करते आए हैं। इसके अलावा वो Raw में जे उसो को भी सफलता प्राप्त करते नहीं देखना चाहते, जिन्होंने कोडी रोड्स के साथ टीम बनाई हुई है।

WWE दिग्गज Booker T ने Main Event Mafia को The Bloodline से बेहतर बताया

WWE दिग्गज बुकर टी ने हाल ही में दावा किया था कि मेन इवेंट माफिया, द ब्लडलाइन से बेहतर फैक्शन रहा। मेन इवेंट माफिया ने एक समय पर TNA/Impact Wrestling को डॉमिनेट किया हुआ था। इस टीम में बुकर टी, कर्ट एंगल, केविन नैश और कई अन्य बड़े नाम भी शामिल रहे थे।

Hall of Fame पॉडकास्ट पर बुकर टी ने कहा कि Roman Reigns का फैक्शन प्रो रेसलिंग के इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा, लेकिन मेन इवेंट माफिया में कई दिग्गज शामिल हुआ करते थे। उन्होंने कहा:

"मेरी नज़र में मेन इवेंट माफिया बेहतर फैक्शन रहा, लेकिन मुझे लगता है कि स्टोरीलाइन के आधार पर द ब्लडलाइन का रन शानदार और शायद अभी तक बेस्ट रहा है। फिर भी मैं मानता हूं कि मेन इवेंट माफिया एक फैक्शन के तौर पर बेहतर रहा क्योंकि हमारे पास कई दिग्गज थे और हम किसी परिवार का हिस्सा नहीं थे।"

बुकर टी ने द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन को बेहतर बताते हुए कहा:

"मैं 100 प्रतिशत सहमत हूं कि द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन बेहतर रही है, मगर मुझे ये भी लगता है कि सही तरह की परिस्थितियों में मेन इवेंट माफिया को कभी छाने का मौका नहीं मिल पाया।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications