पॉल हेमन(Paul Heyman) ने WWE रॉ(Raw) का मजाक बनाया है। टॉकिंग स्मैक में इस हफ्ते बात करते हुए पॉल हेमन ने बड़ा बयान दिया। कायला ब्रेक्सटन ने WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले को लेकर पॉल हेमन से बात की। पिछले हफ्ते कोफी किंग्सटन(Kofi Kingston) ने बॉबी लैश्ले(Bobby Lashley) को हराया था और इस चीज को लेकर हेमन ने बड़ी बात कह दी। हेमन ने ये भी कहा कि रोमन रेंस(Roman Reigns) के लेवल का Raw में इस समय कोई नहीं है।यह भी पढ़ें: SummerSlam के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान, WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ डिफेंड करेंगे चैंपियनशिप?WWE Raw को लेकर पॉल हेमन का बड़ा बयान सामने आयाटॉकिंग स्मैक की शुरूआत में पॉल हेमन ने WWE SummerSlam 2021 को लेकर बात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि Raw को हर हफ्ते देखने का कोई कारण नहीं है।यह भी पढ़ें:2 कारण क्यों द उसोज की अगले हफ्ते SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जीत हो सकती है और 2 कारण क्यों हार हो सकती हैक्या आप हर हफ्ते Raw देखते हैं? मैं नहीं देखता हूं। मैं क्यों Raw देखना पसंद नहीं करता हूं। मैं अपने फोन में हाइलाइट देख लेता हूं। Raw के पास रोमन रेंस नहीं है और ना ही उनके लेवल का कोई सुपरस्टार वहां मौजूद है।यह भी पढ़ें: फेमस सुपरस्टार हुआ बुरी तरह लहूलुहान, दिग्गज बनना चाहता है बॉलीवुड फिल्मों में विलन, WWE में नहीं होगा रोमन रेंस का बड़ा मैच?"I'm going to take this opportunity to allow my Special Counsel to celebrate me."#SmackDown @WWERomanReigns @HeymanHustle pic.twitter.com/gJuQjm5ceK— WWE (@WWE) May 22, 2021पॉल हेमन ने इस बार बहुत बड़ा बयान दिया है। पिछले साल तक ब्रॉक लैसनर के साथ पॉल हेमन Raw में ही नजर आते थे। बॉबी लैश्ले के हार पर हेमन ने ये बड़ा तंज इस बार कसा है। हेमन के इस बयान के बाद बवाल भी हो सकता है। Raw के कई सुपरस्टार्स इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं। टॉकिंग स्मैक में लगातार हर हफ्ते रोमन रेंस को लेकर पॉल हेमन कुछ ना कुछ बड़ा बयान देते आए है। इस बार Raw के ऊपर भी रोमन रेंस को साथ लेेते हुए उन्होंने कमेंट कस दिया है।कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!