WWE न्यूज़: 7 बार के वर्ल्ड चैंपियन को अगला गोल्डबर्ग बनाना चाहती है WWE

Image result for brock lesnar goldberg

ब्रॉक लैसनर, डब्लू डब्लू ई (WWE) यूनिवर्स के लिए सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में उन्होंने सबसे ज्यादा समय गुजारा है। द बीस्ट ने खुद के लिए WWE में एक ऐसी जगह बना ली जो कोई और नहीं ले सकता है। वह हमेशा से ही विंस के पसंदीदा रेसलर भी रहे हैं।

Ad

दिलचस्प बात यह है कि WON की रिपोर्ट के अनुसार, लैसनर को आज का गोल्डबर्ग बनाने की योजना WWE बना रही है। हेमन चाहते है कि गोल्डबर्ग का किरदार ऐसा हो जो समय समय पर आकर किसी सुपरस्टार से दुश्मनी करके उन्हें हराए। ऐसा किरदार पहले ब्रूनो सैमार्टिनो के पास था जब बॉब बैकलन चैंपियन थे। यह किरदार अगले कुछ सालों तक गोल्डबर्ग के पास ही रहेगा जिसके बाद लैसनर को इस तरह बना दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: 5 फुट 6 इंच का रेसलर देगा अगले हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस को टाइटल के लिए चुनौती

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि WWE ब्रॉक लैसनर को फॉक्स पर दिखाए जाने वाले स्मैकडाउन के पहले एपिसोड में WWE चैंपियन बनाने का सोच रही है। अभी WWE चैंपियन कोफी किंग्सटन हैं। इस तरह से यह पता लगाया जा सकता है कि कंपनी को ब्रॉक पर अभी भी भरोसा है। आखिर में योजना तो उन्हें गोल्डबर्ग जैसा बनाने की है।

अफवाहों के अनुसार गोल्डबर्ग को अभी वापस लाने की कोई योजना नहीं है। भले ही उनके और डॉल्फ ज़िगलर के बीच दुश्मनी चल रही हो लेकिन इन दोनों के बीच आगे चलकर फिर से मैच होने की कोई खबर अब तक नहीं आई है। अब देखना होगा कि वह WWE में अपनी वापसी करके किस रेसलर को हराते हैं और क्या वह क्राउन ज्वेल में वापसी करेंगे या नहीं।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ishaan Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications