वर्तमान समय में पॉल हेमन (Paul Heyman) WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के स्पेशल काउंसिल हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि पॉल हेमन ही वह व्यक्ति हैं जो रोमन रेंस का अगला प्लान बता सकते हैं।WWE SmackDown के पिछले एपिसोड के मेन इवेंट में SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द उसोज़ और द मिस्टीरियोस आमने-सामने थे। तभी रोमन रेंस ने मैच में दखल दिया और रे मिस्टीरियो और उनके बेटे डॉमिनिक पर हमला करके WWE यूनिवर्स को चौंका दिया।.@WWERomanReigns can watch from the sidelines for only so long. #SmackDown @HeymanHustle @WWEUsos @DomMysterio35 @reymysterio pic.twitter.com/6M4j1nmMpE— WWE (@WWE) June 6, 2021यह भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जो रोमन रेंस का सामना करना चाहते हैंपॉल हेमन ने भी रोमन रेंस के हमला करने को लेकर उनका बचाव किया, साथ ही पॉल हेमन ने वर्तमान SmackDown टैग टीम चैंपियन रे मिस्टीरियो को सलाह दी कि वह रोमन रेंस से बदला लेने के चक्कर में उनका सामना करने की गलती ना करें।आप एक लैजेंड है और आप इस बिजनेस में अपने बेटे को भी स्थापित करना चाहते हैं। SmackDown में जो भी हुआ वो रोमन रेंस का गुस्सा था क्योंकि उन्होंने महसूस किया कि उनके परिवार का अपमान किया जा रहा है और आप बदला लेने आ रहे हैं। मत करो, यह गलती मत करो, कृपया मैं आपसे विनती करता हूं, आप बदला लेने और रोमन रेंस का सामना करने की सोचने की भी गलती मत करना।रोमन रेंस ने रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक पर हमला किया था। इसलिए अगर रे मिस्टीरियो बदला लेने का प्लान बनाते हैं तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने साल 2021 में रिलीज कर दियारे मिस्टीरियो WWE Hell in a Cell में रोमन रेंस को चुनौती दे सकते हैं?रोमन रेंस का रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक पर हमला करना अप्रत्याशित था। रोमन रेंस के इस हमले के बाद कई लोग यह संभावना जता रहे हैं कि WWE Hell in a Cell 2021 में रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो आमने सामने हो सकते हैं।हालांकि पॉल हेमन ने रे मिस्टीरियो को बदला न लेने और रोमन रेंस का सामना न करने की चेतावनी दी है। अब यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि WWE इस स्टोरीलाइन को आगे कैसे बढ़ाती है।"Our whole family is watching. Get the job done, and bring me the titles when it's over." - #UniversalChampion @WWERomanReigns to @WWEUsos #SmackDown @HeymanHustle pic.twitter.com/A6thNrKkUk— WWE (@WWE) June 6, 2021यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Money In the Bank मैच को जीत सकते कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!