WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन इस वक्त चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने अथॉरिटी के मेंबर एडम पियर्स पर अटैक किया था और नियमों को तोड़ा था। WWE ने बाद ऐलान किया है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस हरकत के लिए सस्पेंड किया है लेकिन अब WWE पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉन स्ट्रोमैन ने बैकस्टेज की सभी पॉलिटिक्स को तहस नहस करने की धमकी दी है।
अब रेसलिंग के बड़े दिग्गज डेव मैल्टजर ने बताया कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अब रॉ में हील बनने वाले हैं क्योंकि उन्होंने एडम पियर्स पर अटैक कर साफ कर दिया है। एडम पियर्स के साथ उनकी अच्छी स्टोरीलाइन चल सकती है। बता दें कि पियर्स ने कहा था कि अगर उनके हाथ में तो वो ब्रॉन स्ट्रोमैन को सस्पेंड नहीं बल्कि फायर कर देते। हालांकि कुछ रिपोर्ट ऐसी सामने आई थी कि स्ट्रोमैन को पहले फेस बनाया जा रहा था लेकिन अब प्लान बदल दिया गया है।
WWE अब क्या प्लान बना रहा है?
अगले हफ्ते WWE रॉ में ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है, जो चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच होगा। इस मुकाबले में कीथ ली, एजे स्टाइल्स और मैट रिडल होंगे। हालांकि इससे पहले खबर जो सामने आई थी उसमें बताया गया था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ उतारा जाना है। WWE TLC में दोनों का मैच बुक करने का प्लान बन चुका था लेकिन अब स्ट्रोमैन को सस्पेंड किया है और शायद स्टोरीलाइन में बदलाव हो सकता है।
ये भी पढ़ें: WWE के मौजूदा सुपरस्टार्स और उनके फिनिशर्स: रोमन रेंस, जॉन सीना समेत दिग्गज सुपरस्टार्स किस मूव से मैच जीतते हैं?
इन सभी के अलावा ये भी रिपोर्ट्स सामने आई है कि नंबर वन कंटेंडर मैच में स्ट्रोमैन दस्तक दे सकते हैं जिसके स्टोरीलाइन बदल सकती है। जिससे WWE चैंपियनशिप की कहानी में स्ट्रोमैन को शामिल किया जा सकता है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन को हील बनाकर WWE ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ उतार सकती है जिससे एक फेस और हील का मैच हो जाएगा। हालांकि ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन का इतिहास पुराना है क्योंकि ये दोनों एक साथ टीम बना चुके हैं जिसमें डॉल्फ जिगलर भी शामिल थे। अब TLC पीपीवी हैं और दोनों का मैच लगभग बुक हो सकता है। TLC 20 दिसंबर भारत में 21 को होने वाली है। अब देखना होगा कि आने वाली रॉ में स्ट्रोमैन क्या करते हैं।
यह भी पढ़ें: 3 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्हें जॉन सीना की बड़ी गलती के कारण एक साथ WWE से निकाल दिया गया था
Published 26 Nov 2020, 15:00 IST