WWE न्यूज़: ब्रॉन स्ट्रोमैन पर सामने आया एक बड़ा अपडेट

Enter caption

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस हफ्ते हुए रॉ में WWE के चैयरमेन विंस मैकमैहन की कार का दरवाजा गुस्से में तोड़ दिया था क्योंकि वो बैरन कार्बिन का पीछा कर रहे थे लेकिन इलायस, विंस की कार में जाकर छिप गए थे। इलायस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को बताया कि बैरन, विंस की कार में छिपे हुए हैं। इसके बाद ब्रॉन ने कार का दरवाजा तोड़ दिया।

Ad

youtube-cover
Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन की इस हरकत से नाराज़ होकर विंस मैकमैहन ने उन पर करीब 71 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया था जिससे ब्रॉन स्ट्रोमैन ने और गुस्से में आकर विंस मैकमेहन की कार पलटा दी थी। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन को रॉयल रंबल में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ टाइटल मैच से हटा दिया गया था। इसकी जगह विंस ने एक फेटल फोर वे मैच से एक नए चैलेंजर को ढूंढने के प्लान किया है।

ऐसा माना जा रहा था कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को विंस मैकमेहन की कार पलटाने की वजह से मैच से हटाया गया है। लेकिन हाल ही में आई नई रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रॉन स्ट्रॉमन को मैच से हटाने की ये वजह नहीं है।

ब्रॉन स्ट्रोमैन को कोहनी में चोट लगने के बाद सर्जरी करवानी पड़ी थी। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन की स्थिति स्पष्ट न होने के बाद भी उन्हें बैरन कार्बिन के खिलाफ टीएलसी मैच के लिए बुक किया गया था इस मैच में उन्होनें जीत भी हासिल की थी। इसी तरह Pwinsider के माइक जॉनसन के अनुसार

ब्रॉन स्ट्रोमैन की हेल्थ पर क्लियर अपडेट न होना भी मैच कैंसिल करने की एक बड़ी वजह है।

रैसलिंग जानकार डेव मेल्टजर के अनुसार "ब्रॉन और ब्रॉक मैच शुरू से ही कैंसिल करने की प्लानिंग थी और ये फैसला ब्रॉन स्ट्रोमैन की सर्जरी के वक़्त ही ले लिया गया था।

इसके अलावा कंपनी ये समझ रही है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन इस मैच में हार जाएंगे और इसी वजह से फिन बैलर ने फेटल फोर वे मैच में जॉन सीना, मैकइंटायर और बैरन कार्बिन से जीत हासिल की और रॉयल रंबल में टाइटल मैच के हकदार बने।

अभी तक ब्रॉन स्ट्रोमैन की हालत को लेकर क्लियर अपडेट नहीं आ पाई है लेकिन ऐसा महसूस किया जा सकता है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉयल रंबल तक मैच के लिए तैयार भी हो सकते हैं। इसके अलावा उनके लिए रैसलमेनिया की कोई प्लानिंग नहीं की गई है।

Get WWE News in Hindi Here

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications