WWE कंपनी हमेशा से ही ऐसे चौंकाने वाले फैसले करती रही है, जिसकी लोग आमतौर पर उम्मीद नहीं करते हैं। WWE के लिए बतौर क्रिएटिव लेखक काम कर चुके विंस रूसो (Vince Russo) ने इस बात पर अपनी प्रतिक्रिया दी कि उन्हें क्यों लगा कि WWE ने लोकप्रिय, द हर्ट बिजनेस (The Hurt Business) को तोड़ने का फैसला किया है।दरअसल द हर्ट बिजनेस टीम पिछले हफ्ते टूट गई और WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले का सामना Raw में शेल्टन बेंजामन से हुआ। जहां बॉबी लैश्ले ने शेल्टन बेंजामन को बुरी तरह पीटा। साथ ही बॉबी लैश्ले का सामना WrestleMania 37 से पहले Raw के आखिरी एपिसोड में पूर्व साथी रेसलर सेड्रिक एलेक्जेंडर से हुआ और उन्होंने सेड्रिक अलेक्जेंडर को भी बुरी तरह पीटा।यह भी पढ़ें: 5 तरीके जिससे जॉन सीना रिकॉर्ड 17वीं बार WWE चैंपियन बन सकते हैंस्पोर्ट्सकीडा रेसलिंग टीम से खास बातचीत के दौरान विंस रुसो ने WWE द्वारा द हर्ट बिजनेस को तोड़ने पर अपनी प्रतिक्रिया दी। दरअसल विंस रुसो से द हर्ट बिजनेस को तोड़ने पर उनकी राय पूछी गई। रूसो को लगता है कि, इस ग्रुप को सिर्फ कुछ समय के लिए ही बनाया गया थाक्योंकि आप इस शो के लिए 3 घंटे का समय लेते हैं। कॉर्बिन पिछले हफ्ते बाहर आये थे क्योंकि वह इस सप्ताह होने वाले मेन इवेंट का हिस्सा है। यह सिर्फ कार्यक्रम को 3 घंटे तक चलाने के लिए एक प्रयोग है।बॉबी लैश्ले ने WWE Raw में सेड्रिक एलेक्जेंडर को बुरी तरह पीटा इस हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले ने अपने एक पूर्व साथी सेड्रिक एलेक्जेंडर का सामना किया। एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन ने शुरू से ही मैच में बॉबी लैश्ले को बुरी तरह पीटने का प्रयास किया। हालांकि पूरे मैच के दौरान बॉबी लैश्ले सेड्रिक एलेक्जेंडर पर हावी रहे।Utter dominance on display by #WWEChampion @fightbobby.#WWERaw @CedricAlexander pic.twitter.com/i3w88eUtdy— WWE (@WWE) April 6, 2021शेल्टन बेंजामिन ने मैच समाप्त होने के बाद एक बार फिर लैश्ले पर अटैक करने की कोशिश की। हालांकि यह संभव नहीं हो सका। अब बॉबी लैश्ले WrestleMania 37 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। यह भी पढ़ें: 6 कारण क्यों केन WWE के सबसे महान सुपरस्टार्स में से एक हैंWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं