WWE द्वारा SmackDown Superstar को बड़ा पुश नहीं देने की वजह आई सामने, रिपोर्ट्स में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

सैंटोस इस्कोबार को यूएस चैंपियन बनने से काफी फायदा हो सकता है
सैंटोस इस्कोबार को यूएस चैंपियन बनने से काफी फायदा हो सकता है

WWE: WWE में एक वक्त जायंट्स का दबदबा हुआ करता था। अतीत में हल्क होगन (Hulk Hogan), माचो मैन (Macho Man) जैसे दिग्गज WWE में टॉप पर मौजूद थे। अब WWE में किसी सुपरस्टार को लोकप्रियता हासिल करने के लिए कद में काफी लंबा होना जरूरी नहीं है लेकिन WWE अभी भी किसी लंबे रेसलर को ही टॉप स्टार बनाना चाहती है। शायद यही कारण है कि सैंटोस इस्कोबार (Santos Escobar) का पुश रोककर रखा गया है।

पूर्व NXT चैंपियन सैंटोस इस्कोबार इस वक्त दिग्गज रे मिस्टीरियो के साथ SmackDown में LWO नाम के फैक्शन का हिस्सा हैं। कुछ वक्त पहले सैंटोस इस्कोबार को ऑस्टिन थ्योरी को यूएस चैंपियनशिप मैच में हराने के लिए बिल्ड किया गया था। हालांकि, इसके बाद सैंटोस इस्कोबार को ऑन-स्क्रीन चोटिल दिखाकर उनकी जगह रे मिस्टीरियो को ऑस्टिन थ्योरी को हराने के लिए बुक करके नया यूएस चैंपियन बनाया गया था।

youtube-cover

Wrestling Observer के ब्रायन अल्वारेज़ ने हाल ही में अपने रिपोर्ट में सैंटोस इस्कोबार को बेबीफेस के रूप में बड़ा पुश नहीं मिलने की वजह उनकी हाईट को बताया। ब्रायन अल्वारेज़ ने कहा-

"WWE लंबा रेसलर चाहती है, लेकिन वो अलग समस्या है। आप बेहतरीन परफॉर्मर चाहते हैं और लाखों मेक्सिकन रेसलर्स हैं जो कि रिंग में अच्छी परफॉर्मेंस दे सकते हैं। मेरा मतलब यह है कि आपकी सबसे छोटी समस्या अच्छा इन-रिंग परफॉर्मर ढूढ़ना है। लेकिन वो किसी ऐसे रेसलर की तलाश कर रहे हैं जो कि माइक पर भी अच्छा हो।"

जिम कॉर्नेट ने सैंटोस इस्कोबार की जगह रे मिस्टीरियो के यूएस चैंपियन बनने को लेकर दिया बयान

youtube-cover

जैसा कि हमने बताया कि रे मिस्टीरियो यूएस टाइटल मैच में सैंटोस इस्कोबार की जगह लेकर नए चैंपियन बने थे। जिम कॉर्नेट ने हाल ही में अपने पॉडकास्ट पर इस बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा-

"क्या सैंटोस इस्कोबार सचमुच चोटिल हुए थे या यह सिर्फ दिखावा था? आपने सैंटोस इस्कोबार को चैंपियन क्यों नहीं बनाया जब रे मिस्टीरियो ने उन्हें लोकप्रिय बनाने में मदद की। रे मिस्टीरियो का सैंटोस इस्कोबार के खिलाफ मैच काफी बेकार था क्योंकि पिन होने से पहले ही रे मिस्टीरियो हार गए थे।"

रे मिस्टीरियो को अब ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ अपना यूएस टाइटल डिफेंड करना है। यह देखना रोचक होगा कि रे मिस्टीरियो यूएस चैंपियनशिप मैच में ऑस्टिन थ्योरी को लगातार दूसरी बार हरा पाते हैं या नहीं

Quick Links

App download animated image Get the free App now