WWE Wrestlemania 35 का संभावित मैच कार्ड और नतीजों का अनुमान

The biggest event of the year

WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया 35 के लिए अफवाहों का दौर शुरू हो गया है। पीपीवी को शुरू होने में अभी भी लगभग पांच महीने का समय बाकी है लेकिन फैंस में इस पीपीवी को लेकर अभी से दिलचस्पी देखने को मिल रही है। रैसलमेनिया को WWE का सबसे बड़ा पीपीवी कहा जाता है जहां फैंस को साल भर के सबसे बड़े मुकाबले देखने को मिलते हैं।

वर्तमान में WWE में जिस तरह की स्टोरीलाइन देखने को मिल रही है उससे एक बात तो साफ है कि फैंस को रैसलमेनिया 35 में कई धमाकेदार मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं। हालांकि अभी तक रैसलमेनिया 35 के लिए किसी भी मुकाबले की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

हालांकि वर्तमान में चल रहीं स्टोरीलाइन के हिसाब से हम इस बात की अनुमान लगा सकते हैं कि रैसलमेनिया 35 में कौन-कौन से संभावित मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं रैसलमेनिया 35 में होने वाले संभावित मुकाबलों और उनके नतीजों पर।

AOP बनाम द रिवाइवल- रॉ टैग टीम चैंपियनशिप

Enter caption

मंडे नाइट रॉ में टैग टीम डिवीजन की हालत कुछ अच्छी नहीं है लेकिन टैग टीम डिवीजन में AOP और द रिवाइवल ऐसी टीमे हैं जिनमें काफी क्षमता है। हालांकि दोनों टीमे रॉ में खराब बुकिंग का शिकार हो चुकी हैं। AOP के मुकाबले द रिवाइवल की हालत काफी खराब है।

हाल ही में AOP ने रॉ टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की थी और इस बात की पूरी संभावना है कि रैसलमेनिया 35 तक AOP ही रॉ टैग टीम चैंपियन रहेंगे। ऐसे में रैसलमेनिया 35 में उनके प्रतिद्वंदी के रूप में द रिवाइवल सबसे बेहतर विकल्प हैं। हमारे ख्याल से WWE रैसलमेनिया 35 में द रिवाइवल को AOP के खिलाफ मुकाबले में शामिल उन्हें अपनी क्षमता दिखाने का मौका दे सकता है।

youtube-cover

अनुमान: AOP की जीत

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

द उसोज़ बनाम सैनिटी- स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप

An epic encounter in the making

टैग टीम सैनिटी ने जब मेन रोस्टर में द उसोज़ के खिलाफ डेब्यू किया तो सभी फैंस को लगा कि यह टीम स्मैकडाउन की सबसे शानदार टैग टीम बनेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। सैनिटी और द उसोज़ की दुश्मनी बिना किसी कारण जल्द ही समाप्त हो गई।

एक तरह जहां द उसोज़ लगातार स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में नज़र आ रहे हैं तो वहीं सैनिटी स्मकैडाउन के शो के साथ-साथ पीपीवी से भी गायब हैं। वर्तमान में द बार स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन हैं लेकिन उनके रैसलमेनिया 35 तक चैंपियन बने रहने की संभावना काफी कम है।

हमारे ख्याल से विंस मैकमैहन रैसलमेनिया में सैनिटी और द उसोज़ के बीच स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मुकाबला बुक करना ज्यादा पसंद करेंगे। हमारे ख्याल से विंस मैकमैहन के पास स्मैकडाउन टैग चैंपियनशिप मुकाबले के लिए सैनिटी बनाम द उसोज़ से अच्छा मुकाबला नहीं हो सकता है।

youtube-cover

अनुमान: सैनिटी की जीत

शिंस्के नाकामुरा बनाम रे मिस्टीरियो- यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप

A battle of unique styles

शिंस्के नाकामुरा जब से यूनाइटेड स्टेट चैंपियन बने हैं उसके बाद से वह काफी मौको पर टाइटल को डिफेंड करते आए हैं। हमारे ख्याल से WWE ये कहीं ना कहीं ऐसा करके बड़ी गलती कर रहा है। WWE के अपकमिंग पीपीवी TLC और रॉयल रंबल में भी यूएस टाइटल को डिफेंड करने की संभावना काफी कम है।

ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि शिंस्के नाकामुरा रैसलमेनिया 35 तक यूनाइटेड स्टेट चैंपियन बने रह सकते हैं। रे मिस्टीरियो जो कि वर्तमान समय में रैंडी ऑर्टन के साथ दुश्मनी में शामिल है लेकिन उनके इस स्टोरीलाइन के ज्यादा लंबे समय तक चलने की उम्मीद नहीं है।

हमारे ख्याल से रे मिस्टीरियो को यूनाइटेड स्टेट चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया 35 में शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ मुकाबले में शामिल किया जा सकता है। अगर ये मुकाबला बुक होता है तो इसमें रे मिस्टीरियो की जीत की संभावना काफी होगी।

youtube-cover

अनुमान: रे मिस्टीरियो की जीत

ड्रू मैकइंटायर बनाम डॉल्फ ज़िगलर- इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप

The certain breakup

पिछले काफी समय से अफवाहे चल रही हैं कि ड्रू मैकइंटायर रैसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करते हुए नज़र आ सकते हैं लेकिन वर्तमान में चल रही स्थिति को देखते हुए फिलहाल उनके यूनिवर्सल टाइटल के मुकाबले में शामिल होने की संभावना काफी कम है।

हम जानते हैं कि WWE ड्रू मैकइंटायर को 2019 में बिग पुश देने पर विचार कर रहा है लेकिन यूनिवर्सल टाइटल के लिए मुकाबले में शामिल होने के लिए मैकइंटायर को और इंतजार करना पड़ सकता है। ऐसे में WWE के ड्रू मैकइंटायर के लिए दूसरा प्लान जरूर होगा।

हमारे ख्याल से रैसलमेनिया 35 में ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर के बीच इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों ही सुपरस्टार्स रिंग में शानदार परफॉर्मेंस देने के लिए जाने-जाते हैं ऐसे में WWE को इस मुकाबले को हिट करने के लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी।

youtube-cover

अनुमान: ड्रू मैकइंटायर की जीत

ट्रिपल एच बनाम बतिस्ता

Doubtful...but it can happen

ट्रिपल एच को जब तक छाती की मांसपेशियों में चोट नहीं लगी थी तब तक रैसलमेनिया 35 में उनके और बतिस्ता के बीच मुकाबले की संभावनाएं काफी थी लेकिन क्राउन ज्वेल में उनकी चोट ने इस मुकाबले पर संशय खड़ा कर दिया है।

स्मैकडाउन लाइव के 1000वें एपिसोड में ट्रिपल एच, बतिस्ता, रैंडी ऑर्टन और रिक फ्लेयर एक सेगमेंट के दौरान साथ नज़र आए थे। जिसके बाद से ट्रिपल एच और बतिस्ता के मुकाबले की अफवाहें चलनी शुरू हो गई थीं। हालांकि रैसलमेनिया 35 के लिए अभी भी 5 महीने का समय बाकी है और ट्रिपल एच शायद इतने समय में चोट से पूरी तरह से ठीक हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह ट्रिपल एच और WWE यूनिवर्स के लिए काफी बड़ी बात होगी।

हमारे ख्याल से ट्रिपल एच अगर रैसलमेनिया 35 तक फिट हो जाते हैं तो उनके बतिस्ता के साथ मुकाबले में शामिल होने की संभावना काफी ज्यादा होगी।

youtube-cover

अनुमान: ट्रिपल एच की जीत

जॉन सीना बनाम अंडरटेकर: हारने वाले सुपरस्टार को रिटायरमेंट लेनी पड़ेगी

A rematch is on the horizon

रैसलमेनिया 35 में अंडरटेकर के लिए दो संभावित प्रतिद्वंदी हैं जिनमें पहले शॉन माइकल्स और दूसरे जॉन सीना हो सकते हैं। दोनों ही सुपरस्टार्स को अंडरटेकर के रिटायरमेंट मैच के लिए शामिल किया जा सकता है। हालांकि फैंस रैसलमेनिया 35 में एक बार फिर जॉन सीना बनाम अंडरटेकर का मुकाबला देखना चाहते हैं।

रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच फैंस को मुकाबला देखने को मिला था जिससे फैंस बिल्कुल भी खुश नहीं थे। इस मुकाबले में जॉन सीना की एकतरफा हार हुई थी और मुकाबले को बेहद कम समय दिया गया था।

रैसलमेनिया 35 में विंस मैकमैहन शायद जॉन सीना बनाम अंडरटेकर के मुकाबले को बुक कर सकते हैं। इस मुकाबले में हारने वाले सुपरस्टार को रिटायरमेंट लेनी पड़े, ऐसी शर्त जोड़कर इस मुकाबले को दिलचस्प बनाया जा सकता है। हमारे ख्याल से अंडरटेकर के रिटारमेंट के लिए इससे अच्छा मुकाबला और स्टेज नहीं हो सकता है।

youtube-cover

अनुमान: जॉन सीना की जीत और हार के साथ अंडरटेकर का रिटायरमेंट

एलेक्सा ब्लिस बनाम नाया जैक्स बनाम साशा बैंक्स बनाम बेली- रॉ विमेंस चैंपियनशिप

A Fatal-4-way encounter

अभी तक हमने जितने मुकाबलों का अनुमान लगाया है उनमें से इस मुकाबले के होने की सबसे ज्यादा संभावना है। वर्तमान में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए रैसलमेनिया 35 में एलेक्सा ब्लिस बनाम नाया जैक्स बनाम साशा बैंक्स बनाम बेली के बीच मुकाबला सबसे उचित विकल्प है।

अब आप सोच रहे होंगे कि हमने इस मुकाबले में रोंडा राउज़ी को क्यों शामिल नहीं किया तो हम आपको बताना चाहेंगे कि अगर रोंडा राउज़ी इस मुकाबले में शामिल होती हैं तो बेकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर में से किसी एक दखल इस मुकाबले में हो सकता है और अगर बैकी लिंच या शार्लेट फ्लेयर इस मुकाबले में दखल देती हैं तो स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनिशिप के लिए कोई मजबूत सुपरस्टार मौजूद नहीं होगा।

हमारे ख्याल से वर्तमान स्थिति को देखते हुए स्मैकडाउन लाइव को रोंडा राउजी की सख्त जरूरत है। वहीं रैसलमेनिया में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए बेली को शामिल करने से फैंस को नया चैंपियन भी देखने को मिल सकता है।

youtube-cover

अनुमान: नाया जैक्स की जीत

द मिज बनाम डेनियल ब्रायन- WWE चैंपियनशिप

An old rivalry with a fresh perspective

पिछले काफी समय से डेनियल ब्रायन बनाम द मिज के रैसलमेनिया 35 में WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबले की अफवाह चल रही है और वर्तमान स्थिति को देखकर यह कहा जा सकता है कि फैंस को रैसलमेनिया 35 में द मिज बनाम डेनियल ब्रायन के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला हो सकता है।

इस बीच WWE ने हील के रूप में डेनियल ब्रायन को चैंपियन बनाकर एक नया ट्विस्ट ला दिया है। हमारे ख्याल से रैसलमेनिआ 35 में द मिज बेबीफेस के रूप में और डेनियल ब्रायन हील के रूप में WWE चैंपियनशिप के लिए मुकाबला करते नज़र आएंगे।

दोनों ही सुपरस्टार्स लंबे समय से WWE का हिस्सा रहे हैं। उनकी रिंग स्किल और शानदार मुकाबलों से सभी फैंस वाकिफ हैं। ऐसे में रैसलमेनिया 35 में फैंस को द मिज बनाम डेनियल ब्रायन के बीच धमाकेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।

youtube-cover

अनुमान: द मिज की जीत

ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस- यूनिवर्सल चैंपियनशिप

King slayer vs The Beast

पिछले कुछ दिनों से ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही है जो इस बात की ओर इशारा कर रही हैं कि रैसलमेनिया 35 में ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस के बीच मुकाबला होगा। हम भी इस बात से काफी हद तक सहमत हैं कि रैसलमेनिया 35 में फैंस को यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर बनाम सैथ रॉलिंस के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

WWE इस मुकाबले में सैथ रॉलिंस को रोमन रेंस की स्टोरीलाइन को यूज कर आसानी से शामिल कर सकता है। रोमन रेंस को बीमारी के कारण अपना यूनिवर्सल टाइटल छोड़ना पड़ा था जिसके बाद सैथ रॉलिंस काफी भावुक हो गए थे।

हमारे ख्याल से WWE अगले साल होने वाले 30 मैन रॉयल रंबल मुकाबले में सैथ रॉलिंस को विजेता बनाकर रैसलमेनिया 35 में यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबले में बुक करेगा। वहीं इस मुकाबले में सैथ रॉलिंस जीत के सबसे बड़े हकदार हैं।

youtube-cover

अनुमान: सैथ रॉलिंस बनेंगे नए यूनिवर्सल चैंपियन

बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउज़ी- स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप

Arguably the biggest women's match in the WWE

रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच का मुकाबला शायद इस पीपीवी का सबसे बड़ा मुकाबला होगा। सर्वाइवर सीरीज में जिस तरह से रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला देखने को मिला है उससे एक बात तो साफ है कि WWE शार्लेट बनाम रोंडा की दुश्मनी को ऐसे ही खत्म नहीं होने देगा।

इसके अलावा बैकी लिंच जो कि सर्वाइवर सीरीज में चोट के कारण बाहर हो गईं थी और हाल ही में हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में वापसी कर चुकी हैं। TLC पीपीवी में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबले में शामिल होने वाली हैं। इसके अलावा इस मुकाबले में अब असुका भी शामिल हो गईं हैं।

हमारे ख्याल से बैकी और शार्लेट के बीच यहां से दुश्मनी फिर से शुरू होगी जो कि रैसलमेनिया 35 तक चलेगी। ऐसे में रैसलमेनिया 35 के लिए WWE के पास शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउजी बनाम बैकी लिंच के बीच स्मैकडाउन विमेंच चैंपियनशिप के लिए मुकाबला कराने के अलावा कोई और विकल्प मौजूद नहीं होगा। हमारे ख्याल से यह मुकाबला फैंस के लिए सबसे बड़ा मुकाबला होगा।

youtube-cover

अनुमान: बैकी लिंच की जीत

लेखक: अनुवादक: अंकित कुमार

Quick Links

Edited by PANKAJ
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications