बैकी लिंच बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउज़ी- स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप

रैसलमेनिया 35 में रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर बनाम बैकी लिंच का मुकाबला शायद इस पीपीवी का सबसे बड़ा मुकाबला होगा। सर्वाइवर सीरीज में जिस तरह से रोंडा राउजी बनाम शार्लेट फ्लेयर का मुकाबला देखने को मिला है उससे एक बात तो साफ है कि WWE शार्लेट बनाम रोंडा की दुश्मनी को ऐसे ही खत्म नहीं होने देगा।
इसके अलावा बैकी लिंच जो कि सर्वाइवर सीरीज में चोट के कारण बाहर हो गईं थी और हाल ही में हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में वापसी कर चुकी हैं। TLC पीपीवी में बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मुकाबले में शामिल होने वाली हैं। इसके अलावा इस मुकाबले में अब असुका भी शामिल हो गईं हैं।
हमारे ख्याल से बैकी और शार्लेट के बीच यहां से दुश्मनी फिर से शुरू होगी जो कि रैसलमेनिया 35 तक चलेगी। ऐसे में रैसलमेनिया 35 के लिए WWE के पास शार्लेट फ्लेयर बनाम रोंडा राउजी बनाम बैकी लिंच के बीच स्मैकडाउन विमेंच चैंपियनशिप के लिए मुकाबला कराने के अलावा कोई और विकल्प मौजूद नहीं होगा। हमारे ख्याल से यह मुकाबला फैंस के लिए सबसे बड़ा मुकाबला होगा।
अनुमान: बैकी लिंच की जीत
लेखक: अनुवादक: अंकित कुमार