WWE World Cup के तीन संभावित विजेता

Enter caption

WWE Crown Jewel की घोषणा के साथ ही WWE इतिहास के सबसे बड़े टूर्नामेंटों में से एक की घोषणा भी हो गई। WWE वर्ल्ड कप का पहला एडिशन सऊदी अरब में होने वाले इवेंट में हो सकता है (विवाद की वजह से जगह में तब्दीली की जा सकती है) और एक रैसलर को विश्व के सबसे अच्छे रैसलर का खिताब मिलेगा।

जब WWE वर्ल्ड कप की घोषणा हुई थी तब फैंस और रैसलर्स को लगा था कि दुनियाभर के अलग अलग देशों से 8 बेस्ट रैसलर्स कप के लिए भिड़ेंगे-इसीलिए इसे वर्ल्ड कप कहा जाता है। लेकिन फैंस की उम्मीदों के उलट जिन आठ रैसलर्स ने WWE वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया वो सभी रैसलर्स यूनाइटेड स्टेट्स से हैं। फैंस ये जानकर थोड़े मायूस हैं और WWE वर्ल्ड कप एक्साइटमेंट थोड़ी कम हो गई है।

इसके बावजूद भी WWE यूनिवर्स 2 नवंबर को सऊदी अरब में होने वाले इवेंट पर नज़र लगाकर बैठे हैं। आठ सुपरस्टार्स में से हम बताने जा रहे हैं आपको वो तीन नाम जो WWE World Cup के संभावित विजेता हो सकते हैं।


#3 रे मिस्टीरियो

The Best Cruiserweight

स्मैकडाउन 100 में पूर्व क्रूज़रवेट चैंपियन की वापसी ब्लू ब्रैंड में सबने देखी। मिस्टीरियो अब तक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन, WWE चैंपियन, क्रूज़रवेट चैंपियन, टैग टीम चैंपियन और रॉयल रंबल जीत चुके हैं। मिस्टीरियो की वापसी स्मैकडाउन में सभी रैसलर्स के लिए एक बड़ी चुनौती बनकर उभरेगी और साथ ही ब्रैंड को इससे एक नई जान मिलेगी।

वापसी के बाद रे मिस्टीरियो ने सबसे पहले शिंस्के नाकामुरा को हराया और WWE वर्ल्ड कप में अपनी जगह पक्की की। बाकी रैसलर्स के मुकाबले ज़्यादा चैंपियनशिप जीतने के बाद भी हाईफ्लायर को कम करके आँका जाता है और वो किसी भी समय किसी भी रैसलर को पछाड़ सकते हैं।

टूर्नामेंट में उनकी जीत उन्हें कंपनी में कई बड़े रैसलर्स के साथ लाकर खड़ा कर देगी और साथ ही साथ टूर्नामेंट की जीत टाइटल दावेदारी में भी उन्हें काफी ऊपर ले आएगी।

#2 सैथ रॉलिंस

The backbone of Monday Night Raw

अगर हम आपसे किसी ऐसे रैसलर के बारे में पूछेंगे जो मौजूदा दौर में सैथ रॉलिंस से ज़्यादा बेहतर परफॉर्म कर रहा है तो शायद आपको किसी अन्य रैसलर का नाम सोचने के लिए 10 सेकंड से भी ज़्यादा का समय लग जाएगा।

सैथ रॉलिंस WWE में ये क्वालिटी लेकर आते हैं। उनके पार्टनर्स डीन एम्ब्रोज़ और रोमन रेंस ने भी मेन रोस्टर्स में उतनी ही शोहरत हासिल की है जितनी कि रॉलिंस ने की है लेकिन कहीं न कहीं रॉलिंस को दोनों से ज़्यादा अच्छा रैसलर माना जाता है।

हालांकि रॉलिंस को खुद को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ साबित करने के लिए किसी टाइटल की ज़रुरत नहीं है लेकिन उनके जीते हुए सभी टाइटल की फेहरिस्त में WWE World Cup का ये टाइटल उसकी शोभा बढ़ाएगा। रॉलिंस अभी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हैं और वो सभी आठ रैसलर्स में से एकमात्र ऐसे रैसलर हैं जोकि बतौर एक मौजूदा चैंपियन इस वर्ल्ड कप टाइटल की दौड़ में उतरे हैं।

#1 द मिज़

Best Heel in the World?

ये रैसलर इस लिस्ट में भी टॉप पर है। द मिज़ इस वक़्त WWE के सबसे बेहतरीन हील हैं। द मिज़ एक ठीक-ठाक रैसलर भी हैं जोकि मेन रोस्टर्स के आधे से ज़्यादा WWE रैसलर्स से बेहतर हैं।

द मिज़ अपने करियर में कई चैंपियनशिप जीत चुके हैं लेकिन फिलहाल उनके पास कोई टाइटल नहीं है। ऐसे में WWE World Cup का खिताब उनके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकता है।

अगर वो ये टाइटल जीत जाते हैं तो आने वाले उनके सभी प्रोमो देखने लायक होंगे। और इसके बाद उनके पास ये बताने के लिए कुछ न कुछ होगा कि वो बेस्ट क्यों हैं।

ये टाइटल उन्हें अपने पुराने दुश्मन डेनियल ब्रायन के साथ भी हिसाब चुकता करने का मौका देगा और इसके बाद ये दोनों रैसलर्स WrestleMania 35 में फिर से एक मैच लड़ सकते हैं।

जॉन सीना को अब अपने करियर में किसी टाइटल की ज़रुरत नहीं, कर्ट एंगल का जीता संभव नहीं लगता और जैफ हार्डी अपनी चोटों के साथ टाइटल जीतने की दावेदारी खो चुके हैं। इसीलिए द मिज़ की एक बड़ा अपसेट करके WWE वर्ल्ड कप जीतने की संभावनाएं मज़बूत हैं।


लेखक: अली अकबर, अनुवादक: उदित अरोड़ा

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications