WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) इस वक्त सबसे बड़ी हील हैं। इसी बात पर प्रो रेसलिंग के दिग्गज ग्रेग गांजे (Greg Gagne) ने स्पोर्ट्सकीड़ा से खास शो में बात की और रोमन रेंस के बारे में बताया। बातचीत के दौरान इन्होंने कहा कि रोमन रेंस (Roman Reigns) WWE में ग्रेटेस्ट रेसलर नहीं बन पाए। शो के दौरान ग्रेग गांजे (Greg Gagne) से पूछा गया कि क्या कभी रोमन रेंस (Roman Reigns) रिटायर होने के बाद ग्रेट बन पाएंगे जिसको उन्होंने साफ शब्दों से नकार दिया।
ये भी पढ़ें:- 5 कारण क्यों रोमन रेंस ने Royal Rumble 2021 में केविन ओवेंस को बुरी तरह हराया
मुझे नहीं लगता कि रोमन रेंस कभी ग्रेट के श्रेणी में आएंगे। हल्क होगन, स्टीव ऑस्टिन, रिक फ्लेयर, शॉन माइकल्स और ट्रिपल एच जैसे नहीं बनाए पाएंगे। रोमन रेंस टॉप फाइव में नहीं रहेंगे।
WWE में रोमन रेंस इस वक्त सबसे बड़े हील हैं
रोमन रेंस ने मेन रोस्टर ने साल 2012 डेब्यू किय था। शील्ड के साथ रहते हुए उन्होंने अच्छे मैच दिए। इसके बाद साल 2014 में उन्हें मिड कार्ड से टॉप स्टार बनाया गया। साल 2015 की Royal Rumble को रोमन रेंस ने जीता और WrestleMania में ब्रॉक लैसनर का सामना किया। इस दौरान सैथ रॉलिंस ने ब्रीफकेस कैशइन किया और टाइटल अपने नाम किया। इसके बाद से रोमन रेंस को WrestleMania में मेन इवेंट का मौका दिया।
ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस रोड टू WrestleMania 37 के दौरान कर सकते हैं
WrestleMania 31 के बाद रोमन रेंस ने अगरे ग्रैंड स्टेज पर ट्रिपल एच के खिलाफ मैच लड़ा और टाइटल जीता। WrestleMania 33 में रोमन रेंस ने अंडरटेकर को हराया और WrestleMania 34 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मुकाबला किया लेकिन जीत नहीं पाए। इस के बाद SummerSlam में यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने के बाद उन्होंने कुछ वक्त बाद ल्यूकीमिया के कारण टाइटल छोड़ा रोमन रेंस ने वापसी के साथ फिर से मिड कार्ड में काम किया। WrestleMania 36 में रोमन रेंस और गोल्डबर्ग का मैच होने वाला था लेकिन कोरोना वायरस के कारण उन्होंने अपना नाम वापस लिया। साल 2020 SummerSlam में रोमन रेंस ने वापसी की और Payback पीपीवी में रोमन रेंस ने खिताब जीता जिसको अभी तक रिटेन किया है
ये भी पढ़ें: WWE में हर्ट बिजनेस के लिए 5 जबरदस्त फ्यूड्स जो देखने को मिल सकते हैं
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।