WWE में ब्रॉक लैसनर को हमेशा से एक गुस्से और कम बोलने वाले रेसलर के रुप में देखा गया है। रिंग मे जो भी उनसे टक्कर लेता था उसकी वो बुरी हालत तर देते थे। कुछ वक्त पहले ब्रॉक लैसनर को आर ट्रुथ ने हंसने पर मजबूर कर दिया था। रॉ के दौरान एक सैगमेंट हो रहा था जिसमें ट्रुथ की एंट्री और उनकी उटपटांग हरकतों ने लैसनर को हंसने पर मजबूर कर दिया। हालांकि उसके बाद ट्रुथ की पिटाई जरुर हुई लेकिन वो सैगमेंट फैंस को आज भी याद है।ये भी पढ़ें: WWE Smackdown, 11 सितंबर 2020: सुपरस्टार्स की पावर रैंकिंगहाल ही में TalkSPORT में आर ट्रुथ ने शिरकत की और अपने प्लांस के बारे में बताया। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि कैसे उन्होंने WWE की रिंग में ब्रॉक लैसनर जैसे रेसलर को हंसने पर मजबूर कर दिया था।मैंने पॉल हेमन से बात की और उन्होंने कहा था कि वो बस रिंग के ऊपर से गिरा देंगे। लेकिन उन्होंने ये भी कहा था कि क्या आप ब्रॉक लैसनर को हंसा सकते हो। मैंने कहा हां मैं कोशिश कर सकता हूं। हालांकि मैंने किसी तरह उन्हें हंसने की कोशिश की लेकिन कुछ देर बाद ब्रॉक लैसनर हंसने लगे। मैं नहीं चौंका क्योंकि मुझे पता था कि मैं ये कर सकता था लेकिन वो चौंक गए।.@RonKillings interrupted @BrockLesnar on #RAW with a #RoyalRumble message for @HeymanHustle?!? pic.twitter.com/iXKTPZuaj8— WWE (@WWE) January 14, 2020मुझे याद है कि हम लोग रिंग में थे और मैं अपना काम करने लग गया था। उसके बाद मुझे ब्रॉक लैसनर देख रहे थे। मैं अपनी हरकतें कर रहा था और वो फिर मुझे देखे जा रहे थे। किसी भी तरह वो मुझे देखकर अपनी हंसी को रोक नहीं पाए। ब्रॉक लैसनर ने हंसना शुरु किया और मैंने फिर पॉल हेमन का चेहारा देखा। सैगमेंट खत्म हुआ और मैं ब्रॉक लैसनर के साथ और भी ज्यादा हंसने लगा। मुझे नहीं पता लेकिन हां वो काफी अच्छा पल था।क्या WWE में ब्रॉक लैसनर की होगी वापसी?रेसलमेनिया 36 में ब्रॉक लैसनर ने आखिरी बार WWE की रिंग में दस्तक दी थी। उन्होंने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा और फिर से दूर हो गए थे। ये भी पढ़ें: Smackdown के मेन इवेंट में रोमन रेंस के दमदार प्रदर्शन की फैंस ने की जमकर तारीफबताया जा रहा है कि ब्रॉक लैसनर का WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है लेकिन WWE का दुश्मन कंपनी उनको साइन करना चाहती है। इसके अलावा रिपोर्ट्स सामने आई थी कि रेसलमेनिया 37 में लैसनर का बड़ा मैच बुक होने वाला है।