रैंडी ऑर्टन ने दो हफ्ते पहले रॉ में रिटायरमेंट से बाहर आकर वापसी करने वाले ऐज के ऊपर खतरनाक अटैक किया था और उन्हें बुरी तरह से चोटिल किया था। इस हफ्ते रैंडी ऑर्टन ने एक और दिग्गज को अपना शिकार बनाया और मैट हार्डी के ऊपर भी ठीक उसी तरह अटैक किया, जिस तरह से उन्होंने ऐज को चोटिल किया था। The beginning of the end for @MATTHARDYBRAND...#Raw #RKO @RandyOrton pic.twitter.com/GYTVN5KxcM— WWE (@WWE) February 11, 2020 रॉ में अपने सैगमेंट के दौरान रैंडी ऑर्टन नजर आए और उन्होंने कहा कि ऐज से ज्यादा बुरा उन्हें लग रहा है। हालांकि इसी वक्त मैट हार्डी ने रिंग में एंट्री की और कहा, "रैंडी तुम सोच रहे होगे कि मेरा क्या लेना देना कि तुमने ऐज के ऊपर अटैक क्यों किया। ऐज से एक समय मेरे से ज्यादा नफरत किसी ने नहीं की थी, लेकिन हम दोनों अच्छे दोस्त थे और काफी ट्रैवल भी साथ में किया। हम दोनों की वजह से टीएलसी मैच की शुरुआत हुई। हालांकि जब ऐज को रिटायरमेंट लेनी पड़ी थी, तो उनके लिए सारी नफरत खत्म हो गई। ऐज की वापसी शानदार थी, लेकिन तुमने पूरी तरह से उसे खराब कर दिया।"इसके बाद रैंडी ऑर्टन ने मैट हार्डी को RKO देने की कोशिश की, लेकिन मैट ने पलटवार करने की कोशिश की और वो उन्हें टर्नबकल तक लेकर गए। हालांकि अंत में रैंडी ऑर्टन ने खतरनाक RKO दिया मैट हार्डी को दिया और वो इतने में ही नहीं रुके। इसके बाद उन्होंने मैट हार्डी का सिर चेयर के नीचे रखा और उनके ऊपर चेयर से अटैक किया। रैंडी अटैक करने के बाद रिंग से चले गए और रेफरी मैट हार्डी को देखने लगे। यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 10 फरवरी 2020 ऐज की वापसी पर अभी तक कोई अपडेट सामने नहीं आया है, लेकिन इससे पहले रैंडी ऑर्टन ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि जो भी उनके रास्ते में आएगा वो उनका बुरा हाल करेंगे। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं