Randy Orton Signs New Five Year Deal: WWE के एक दिग्गज ने कंपनी के साथ पांच साल का नया कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। इसका खुलासा हाल में एक रिपोर्ट के जरिए किया गया था, जिसपर अब खुद 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने मुहर लगाकर फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है।
Fightful Select ने 12 अगस्त को यह रिपोर्ट दी थी कि WWE के एक सोर्स ने उन्हें बताया है कि रैंडी ऑर्टन ने कंपनी के साथ पांच साल की नई डील साइन कर ली है। इसके आधार पर वह 2029 तक कंपनी के साथ रहेंगे। रैंडी ऑर्टन ने अब Marca के साथ एक बातचीत में इस बात को कन्फर्म करते हुए कहा,
"मैंने अभी एक पांच साल के कॉन्ट्रैक्ट एक्सटेंशन को साइन किया है और मुझे कोई भी जल्दबाजी नहीं है। अगर जहां तक मेरी बात करें, तो मेरे पास इस दुनिया का बहुत सारा समय है। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं।"
रैंडी ऑर्टन ने Fightful Select को इस डील की लेंथ कन्फर्म की थी। रैंडी ने 2000 में WWE के साथ साइन करके उनकी डेवलपमेंटल टेरिटरी ओहायो वैली रेसलिंग के साथ काम किया था। वह बाद में कंपनी के मेन रोस्टर का हिस्सा बन गए।
WWE Raw में नजर आकर रैंडी ऑर्टन ने मचाया धमाल
WWE Raw के हालिया एपिसोड में रैंडी ऑर्टन नजर आए थे, जहां उनका एक प्रोमो सैगमेंट वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के साथ हुआ था। इस दौरान किंग जनरल ने लैजेंड किलर को काफी गुस्सा दिलाने वाली बातें की थी। इस सैगमेंट में जब गुंथर, ड्रू मैकइंटायर के नजर आने के बाद पलटकर देखने लगे थे, तभी रैंडी ने उन्हें RKO हिट कर दिया था।
रैंडी ऑर्टन ने 5 अगस्त 2024 वाले Raw एपिसोड में नजर आकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। इस मैच को गुंथर ने स्वीकार कर लिया था और बाद में इसको Bash in Berlin 2024 के लिए ऑफिशियल कर दिया गया था। अब यह देखना होगा कि 31 अगस्त 2024 को आयोजित होने वाले Bash in Berlin 2024 में कौन विजेता होता है और क्या रैंडी 15वीं बार चैंपियन बनने में सफल होंगे, या नहीं।