11 साल में पहली बार...WWE ने Randy Orton को लेकर किया ऐतिहासिक ऐलान, होगा बड़ा मैच

WWE
WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन को लेकर आई अहम जानकारी (Photo: WWE.com)

Randy Orton vs Je'Von Evans Match Offically Announced: रेसलिंग की दुनिया में WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का बहुत बड़ा नाम है। वो इस समय सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में मेन रोस्टर में काम कर रहे हैं। क्राउड का सपोर्ट हमेशा उन्हें रहता है। ऑर्टन कोई भी काम करते हैं तो वो चर्चा का विषय बन जाता है। अगले महीने वो WWE NXT के शो में मैच लड़ने वाले हैं। WWE दिग्गज द रॉक की बेटी और NXT की जनरल मैनेजर ऐवा रैन ने उन्हें लेकर ऐतिहासिक ऐलान किया है। खबर को सुनने के बाद जरूर फैंस को भी खुशी हुई होगी।

Ad

आपको बता दें इस हफ्ते NXT के एपिसोड में एवा ने 8 अक्टूबर को होने वाले शो के लेकर कुछ बड़ी घोषणाएं की। रेपर सेक्सी रेड के अलावा, एवा ने खुलासा किया कि रैंडी ऑर्टन ना केवल शो में दिखाई देंगे बल्कि वो मुकाबला भी लड़ेंगे। इसके बाद ऑर्टन ने खुद सोशल मीडिया पर अपने प्रतिद्वंदी का नाम बताया। रैंडी ने कहा कि उनका मुकाबला नए टैलेंट जे'वॉन एवंस के साथ होगा। 24 साल के करियर में दूसरी बार NXT में ऑर्टन का मैच फैंस को देखने को मिलेगा। इससे पहले वो साल 2013 में मुकाबला लड़ चुके हैं। 11 साल में पहली बार वो अब NXT में कदम रखेंगे।

Ad

WWE सुपरस्टार जे'वॉन एवंस का होगा बड़ा मुकाबला

साल 2023 के अंत में जे'वॉन एवंस ने NXT में अपना डेब्यू किया था। इसके बाद से अभी तक उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। वो कुछ बड़े मैचों का हिस्सा रह चुके हैं। कंपनी में उनका फ्यूचर अभी के हिसाब से धमाकेदार लग रहा है। अगले महीने रैंडी ऑर्टन के साथ मैच लड़कर एवंस अपने करियर में बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले हैं। छोटे से करियर में उनके हाथ बड़ा मौका लग गया है। ये उनके करियर का सबसे बड़ा मैच होगा।

रैंडी ऑर्टन ने साल 2002 में मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। 22 साल के अपने करियर में उन्होंने ज्यादातर मेन रोस्टर में ही मुकाबले लड़े हैं। ऑर्टन के NXT में कम्पीट करने से युवा रेसलर्स को भी प्रोत्साहन मिलेगा। दिग्गज से सभी को काफी कुछ सीखने को मिलेगा। अब देखना होगा कि रैंडी 8 अक्टूबर को होने वाले बड़े मुकाबले में क्या बवाल मचाते हैं।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications