Randy Orton Defeat Je'Von Evans: WWE में कई सालों से रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) काम कर रहे हैं। रेसलिंग की दुनिया में उनका बहुत बड़ा नाम है। 8 अक्टूबर, 2024 को हुआ WWE NXT का एपिसोड बहुत ही शानदार रहा। शो में तगड़े मुकाबले देखने को मिले। मेन रोस्टर के कुछ टॉप सुपरस्टार्स ने भी अपना दम दिखाया। बड़ी खबर ये है कि दिग्गज ऑर्टन का जलवा देखने को मिला। उन्होंने नए टैलेंट जे'वॉन एवंस के साथ मुकाबला लड़ा और जीत हासिल की। अपने 24 साल के धमाकेदार करियर में रैंडी ने NXT में दूसरी बार कम्पीट किया। अंतिम बार उनका धमाल साल 2013 में देखने को मिला था। इस लिहाज से देखा जाए तो 11 साल बाद पहली बार उन्होंने NXT में कदम रखकर जीत हासिल की।
रैंडी ऑर्टन और जे'वॉन एवंस के बीच मुकाबले का ऐलान पहले ही कर दिया गया था। खुद ऑर्टन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने प्रतिद्वंदी को लेकर जानकारी दी थी। खैर एवंस और ऑर्टन के बीच अच्छा मैच हुआ। ऑर्टन ने शुरूआत में चतुराई दिखाकर NXT सुपरस्टार को खूब परेशान किया। रैंडी ने एवंस को इसके बाद चार बार अनाउंसर टेबल पर पटक दिया। रिंग के अंदर द वाइपर ने शानदार स्प्रिंगबोर्ड क्रॉसबॉडी लगाकर एवंस को धराशाई किया। कुछ देर बाद एंवस ने भी ऑर्टन को एक सुपरकिक मारी।
इस बीच रैंडी ऑर्टन ने जे'वॉन एवंस को आरकेओ लगाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। मुकाबले में ज्यादा देर तक इसके बाद एवंस टिक नहीं पाए। ऑर्टन ने भी उन्हें ज्यादा मौका नहीं दिया। अंत में ऑर्टन ने एवंस को आरकेओ लगाकर ढेर कर दिया। द वाइपर ने आसानी से उन्हें पिन करते हुए धमाकेदार जीत हासिल की। मुकाबला खत्म होने के बाद ऑर्टन ने सम्मान दिखाते हुए एवंस का हाथ ऊपर उठाया।
WWE सुपरस्टार जे'वॉन एवंस की बड़ी उपलब्धि
जे'वॉन एवंस को मुकाबले में हार मिली है लेकिन उन्हें सीखने को बहुत कुछ मिला होगा। एवंस अभी 20 साल के हैं। इतनी छोटी उम्र में उन्होंने ऑर्टन का सामना किया है और ये उनके करियर की बहुत बड़ी उपलब्धि है। आगे जाकर कंपनी द्वारा उन्हें बड़ा पुश दिया जा सकता है। ऑर्टन भी इस समय SmackDown में जबरदस्त काम कर रहे हैं। फैंस उनके हील टर्न का इंतजार कर रहे हैं। देखना होगा कि कब वो WWE यूनिवर्स को चौंकाते हुए बड़ा कदम उठाएंगे।