Stars With No Story Ahead WrestleMania 41: WWE फैंस के लिए 19 और 20 अप्रैल 2025 को होने वाला रेसलमेनिया (WrestleMania 41) बेहद खास है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में जे उसो (Jey Uso) जहां वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के खिलाफ मुकाबला करेंगे, तो वहीं Elimination Chamber मैच द्वारा कोडी रोड्स की अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप का चैलेंजर मिलेगा। एक तरफ जहां यह सबको साफ दिखाई दे रहा है, तो वहीं कुछ रेसलर्स के लिए आगे की राह एकदम सूनी है। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिनके पास WWE WrestleMania 41 के सफर में कोई स्टोरीलाइन नहीं है।
#3 WWE सुपरस्टार शेमस के पास WrestleMania 41 के लिए इस समय कोई स्टोरी नहीं है
शेमस पिछले कुछ समय से WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर के खिलाफ स्टोरी कर रहे थे। वह ब्रॉन से उनकी चैंपियनशिप जीतने में असफल रहे थे। इस दौरान लुडविग काइजर भी इसका हिस्सा थे, लेकिन ना तो आयरिश सुपरस्टार अपने विरोधी ब्रॉन से टाइटल जीतने में कामयाब रहे और ना ही वह Royal Rumble मैच में जीत दर्ज करने में सफल रहे। ऐसे में WWE WrestleMania 41 के सफर में उनके पास कोई स्टोरी नहीं है। अब देखना होगा कि क्या आने वाले समय में इन दोनों के बीच कोई स्टोरी होती है या फिर अप्रैल में फैंस को यह खाली ही नजर आएंगे।
#2 जिमी उसो WWE WrestleMania 41 में एक सिंगल्स टाइटल रन की कोशिश कर सकते हैं
जिमी उसो का पूरा WWE करियर टैग टीम का हिस्सा बनकर काम करते हुए गुजरा है। Royal Rumble मैच विजेता जे उसो के सगे भाई के पास कोई स्टोरी इस समय नहीं है। एक समय पर ऐसा लगा था कि शायद यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन शिंस्के नाकामुरा के साथ उनकी स्टोरी होगी, लेकिन अबतक उसके कोई संकेत नहीं दिखाई दिए हैं। पूर्व टैग टीम चैंपियन ने हाल में हुए SmackDown में Elimination Chamber क्वालीफाइंग मुकाबले में ड्रू मैकइंटायर और एलए नाइट के खिलाफ मैच लड़ा था। वह इसमें हार गए थे, और इस समय उनके आगे के कदम पर सस्पेंस बना हुआ है।
#1 WWE WrestleMania 41 से पहले रैंडी ऑर्टन दिशाहीन हैं
रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना के बीच बड़ी पुरानी और खतरनाक स्टोरी रही है। वह 8 नवंबर 2024 को हुए SmackDown में केविन ओवेंस के हाथों पाइलड्राइवर मूव पाने के बाद से ही टीवी से गायब हैं। वैसे तो यह उम्मीद थी कि वह वापसी करते हुए केविन के साथ स्टोरी करेंगे। अब चूंकि ओवेंस की स्टोरी सैमी ज़ेन के साथ चल रही है, तो रैंडी वापसी करते हुए जॉन सीना को Elimination Chamber 2025 में नुकसान पहुंचा के एक स्टोरी कर सकते हैं। अगर ऐसा नहीं होता है, तो उनकी राह भी बुरी है।