पूर्व चैंपियन रैंडी ऑर्टन एक बार पिर सुर्खियों में आ गए हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने जॉन सीना को रेसलमेनिया के लिए चैलेंज किया था अब फिर से 16 बार के पूर्व चैंपियन सीना को लेकर उन्होंने निशाना साधा है। अब अपने पुराने दुश्मन को रैंडी ऑर्टन ने ****** निंजा बोला है। ये बात उन्होंने कोरी ग्रेव्स के पोडकास्ट After The Bell में बोला है। Yep, he said it. @RandyOrton REALLY hates to compliment @JohnCena. Get the full story on an ALL-NEW @AfterTheBellWWE with @WWEGraves TOMORROW! #AfterTheBell🎧 https://t.co/zzAW52Own6 pic.twitter.com/vvlsZazw7L— WWE (@WWE) November 19, 2019रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना की दुश्मनी काफी पुरानी है और इस कहानी को काफी पंसद किया था। दोनों का डेब्यू साल 2002 में हुआ था और आज दोनों ही कंपनी के टॉप सुपरस्टार हैं। जॉन सीना ने 16 बार चैंपियनशिप को जीता है जबकि रैंडी ऑर्टन 13 बार टाइटल पर कब्जा कर चुके हैं।ये भी पढ़ें-सैथ रॉलिंस ने बोला था सीएम पंक को 'कायर' अब मिला करारा जवाब जानकारी के लिए बता दें कि दोनों सुपरस्टार्स ने अभी तक रेसलमेनिया में सिंगल्स मैच नहीं लड़ा है। ऐसे में अगर ये मैच होता है तो किसी ड्रीम मुकाबले से कम नहीं होगा। जॉन सीना फिलहाल अपने हॉलीवुड करियर पर ध्यान दे रहे हैं जबकि रैंडी ऑर्टन की दुश्मनी सुपरस्टार रिकोशे के खिलाफ शुरु हो गई है, देखना होगा कि रैंडी और सीना की पुरानी दुश्मनी आगे क्या रंग दिखाती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं.