सीएम पंक ने हाल ही में डब्लू डब्लू ई (WWE) बैकस्टेज डेब्यू किया । इसके बाद से उनके रिंग रिटर्न को लेकर काफी सारी बातें होने लगी। ऐसे में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने उन्हें लड़ने के लिए चुनौती दी थी जबकि कुछ दिन पहले उन्होंने पंक को 'कायर' बोल दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान रैने यंग ने पंक से सैथ रॉलिंस के बार बार ट्वीट करने पर पूछा जिसका जवाब पंक ने दिया। ये भी पढ़ें: भारतीय मूल के WWE रेसलर ने बतौर चैंपियन बनाया बड़ा रिकॉर्डसैथ रॉलिंस को ट्वीट करना बंद करना चाहिए क्योंकि ये अच्छा नहीं दिख रहा है, उन्हें एहसास होना चाहिए कि वो क्या कर रहे हैं। अगर कोई दिक्कत है तो मुंह खोले और सारी बातों को साफ करें।.@CMPunk responds to @WWERollins' recent tweets, and gives him some advice.#WWEBackstage pic.twitter.com/D0R9FLBlJh— WWE on FOX (@WWEonFOX) November 20, 2019आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले रॉलिंस ने पंक पर निशाना साधा था जिसका जवाब पंक अपने अंदाज में दिया। पंक के आने के बाद काफी सारे फैंस और सुपरस्टार्स उनको रिंग में देखना चाहते हैं लेकिन पूर्व चैंपियन के लिए कहा जा रहा है कि वो बस रिंग में एंट्री करने में सिर्फ एक फोन कॉल दूर हैं। इसके अवाला पंक ने बताया कि उन्हें फीन्ड द्वारा यूनिवर्सल चैंपियनशिप बेल्ट का रंग लाल से नीला करना भी पसंद नहीं आया।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं