Randy Orton Corrects WWE Mistake: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) के फिजिक में पिछले कुछ समय में काफी बदलाव आया है। वह जब 2023 के सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में वापस आए ,थे तो उन्होंने काफी वजन बढ़ा रखा था। फैंस ने इसको लेकर बात की थी। अब खुद WWE ने उन्हें अनाउंस करते हुए एक गलती कर दी, जिसको उन्होंने सबके सामने उसी समय रखा। उन्हें अपनी पत्नी का भी साथ मिला।
SmackDown के पिछले हफ्ते के एपिसोड के दौरान जब रैंडी ऑर्टन रिंग में आ रहे थे, तो अनाउंसर ने उनका नाम लिया और उस दौरान उनके वजन को 275 पाउंड यानी कि 124.73 किलो ग्राम बताया गया। रैंडी ने पहले तो उंगली उठाई जैसे वह बताना चाह रहे हों कि आपसे गलती हुई है। उसके बाद उन्होंने कहा कि वह 275 पाउंड के नहीं हैं बल्कि वह 290 पाउंड यानी कि 131.54 किलोग्राम हैं। उन्होंने कहा,
"275? मैं तो 290 का हूं? मैं खा रहा हूं... मैं खा रहा हूं। बिग बॉय आ रहा है।"
आप WWE का सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:
उन्हें इसके तुरंत बाद अपनी पत्नी का साथ मिला, जिन्होंने इसी वीडियो को अपनी सोशल मीडिया स्टोरी के तौर पर साझा किया। किम ऑर्टन ने इसको साझा करते हुए यह साबित कर दिया है कि रैंडी जो कह रहे हैं, वह सही है। यह देखना होगा कि क्या अब रैंडी ऑर्टन को उनके असली वजन के साथ ही आने वाले SmackDown के दौरान एंट्री पर बुलाया जाएगा, या नहीं।
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन Money in the Bank 2024 में एक सिक्स मैन टैग टीम मैच का हिस्सा हैं
रैंडी ऑर्टन का मुकाबला इस समय द ब्लडलाइन से चल रहा है। इसमें उनके साथ हैं केविन ओवेंस, पर हाल में इसमें कोडी रोड्स भी जुड़ गए थे। इन तीनों के साथ आने के बाद WWE ने Money in the Bank 2024 में एक सिक्स मैन टैग टीम मैच की घोषणा कर दी। इस मैच में द ब्लडलाइन की तरफ से कौन होगा, इसको क्लियर नहीं किया गया है।
ऐसा इसलिए क्योंकि मैच के पोस्टर में द ब्लडलाइन के चारों सदस्य हैं। अगर ऐसा होता है तो टामा टोंगा, टोंगा लोआ, सोलो सिकोआ और जैकब फाटू से लड़ने के लिए रैंडी के ग्रुप को एक और साथी की जरूरत होगी। ऐसे में देखना होगा कि इनका साथ देने के लिए कौन आता है।