WWE में साल 2024 में एक जीत के लिए तरस गया दिग्गज, शर्मनाक स्ट्रीक जारी; कब दूर होगी 'पनौती'?

WWE
WWE में दिग्गज का बुरा दौर जारी (Photo: WWE.com)

Randy Orton Losing Streak Continues: WWE में साल 2024 जहां कुछ सुपरस्टार्स के लिए बहुत ज्यादा यादगार रहा है, तो कई रेसलर्स ऐसे हैं जो जल्द से जल्द इसका खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। ऐसा ही एक नाम 14 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का भी है, जिनके लिए यह साल जीत के मामले में काफी ज्यादा निराशाजनक रहा है। उनकी शर्मनाक लूजिंग स्ट्रीक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है और बैश इन बर्लिन (Bash In Berlin) प्रीमियम लाइव इवेंट के जरिए इसमें बढ़ोत्तरी ही देखने को मिली।

रैंडी ऑर्टन ने हाल ही में हुए Bash in Berlin में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर को चैलेंज किया। वाइपर ने मैच में अपनी पूरी जान लगा दी, लेकिन फिर भी वो किंग जनरल को हराने में कामयाब नहीं हुए। अंत में गुंथर ने रैंडी ऑर्टन को अपने सबमिशन लॉक में फंसाकर उन्हें फेडआउट करा दिया और अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन कर लिया। इस मैच के जरिए भले ही दिग्गज ने सभी का दिल जीता, लेकिन वो 2024 में प्रीमियम लाइव इवेंट में अपनी हार की स्ट्रीक को तोड़ने में कामयाब नहीं हुए और देखना होगा कि कब वो इस पनौती को दूर करते हुए पहली जीत दर्ज करते हैं।

अभी तक साल 2024 में रैंडी ऑर्टन ने इस साल PLE में 7 मैच लड़े हैं और सभी मैचों में उन्हें हार मिली है। इसमें हैरान सिंगल्स, ट्रिपल थ्रेट, फैटल 4वे, टैग टीम, सिक्स मैन टैग टीम, सिक्स वे मैच भी शामिल हैं। हालांकि, सभी मैचों में उनके हाथ निराशा लगी और वो जीत के लिए तरस गए।

WWE में साल 2024 में कैसा रहा है Randy Orton का प्रदर्शन?

-) Royal Rumble 2024 में रोमन रेंस vs रैंडी ऑर्टन vs एलए नाइट vs एजे स्टाइल्स के बीच फैटल 4वे मैच देखने को मिला था। अंत में रोमन रेंस ने जीत दर्ज की थी।

-) Elimination 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए ट्रेडिशनल चैंबर मैच देखने को मिला, जिसमें रैंडी ऑर्टन, ड्रू मैकइंटायर, बॉबी लैश्ले, केविन ओवेंस, एलए नाइट और लोगन पॉल ने हिस्सा लिया था। स्कॉटिश वॉरियर ने अंत में इस मुकाबले को जीता था।

-) WrestleMania XL में लोगन पॉल ने रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस को हराते हुए यूएस चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया था।

-) WWE Backlash France में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस को स्ट्रीट फाइट टैग टीम मुकाबले में ब्लडलाइन के सोलो सिकोआ और टामा टोंगा के खिलाफ हार मिली थी।

-) WWE King & Queen of the Ring प्रीमियम लाइव इवेंट में हुए किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट के फाइनल में रैंडी ऑर्टन को गुंथर के खिलाफ हार मिली।

-) WWE Money in the Bank 2024 में सोलो सिकोआ, टामा टोंगा और जेकब फाटू ने सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में रैंडी ऑर्टन, केविन ओवेंस और कोडी रोड्स को हराया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now