WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन अपने साथी द्वारा RKO प्रयोग करने पर भड़के, कहा- मेरा फिनिशर चुराने की कोशिश मत करो

WWE
WWE

WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) का फिनिशिंग मूव RKO प्रो रेसलिंग में काफी प्रसिद्ध हैं। अपने WWE करियर में इस फिनिशिंग मूव से रैंडी ऑर्टन ने काफी सफलता हासिल की है। WWE यूनिवर्स को भी ये मूव काफी पसंद हैंं। WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स भी हैं जिन्होंने इस मूव का इस्तेमाल किया है। इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) में रिडल(Riddle) और जेवियर वुड्स(Xavier Woods) का सिंगल मैच हुआ। शानदार मैच में रिडल ने वुड्स को RKO मारकर हराया और इसके बाद रैंडी ऑर्टन के अंदाज में पोज भी दिया।

Ad

ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच WWE SummerSlam में हुआ था खतरनाक मैच, द बीस्ट ने सीना को घायल करते हुए जीती थी चैंपियनशिप

WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन ने दिया बड़ा बयान

हाल ही में WWE Raw में रैंडी ऑर्टन और रिडल की टैग टीम बनाई गई हैं और ये दोनों मिलकर काफी अच्छा काम कर रहे हैं। रिडल द्वारा RKO लगाने के बाद रैंडी ऑर्टन काफी गुस्से में नजर आए हालांकि उन्होंने इसकी तारीफ भी की। रैंडी ऑर्टन ने रिडल को कहा कि वो उनका फिनिशर चुराने की कोशिश ना करें।

ये भी पढ़ें:WWE ने किया खतरनाक मैच का ऐलान, दिग्गज के नए लुक ने मचाया धमाल, रोमन रेंस के नए प्रतिद्वंदी का हुआ ऐलान?

Ad

वैसे रैंडी ऑर्टन और रिडल साथ में काम करेंगे इस बात का भरोसा किसी को नहीं था। फैंस को ये जोड़ी अब अच्छी लग रही हैं। 19 अप्रैल को Raw के एपिसोड में रिडल ने रैंडी ऑर्टन को हराकर सभी को चौंका दिया था। रिडल का ये परफॉर्मेंस रैंडी ऑर्टन को भी काफी पसंद आया था। रैंडी ऑर्टन ने इसके बाद रिडल की टीम बनाने की विनती को स्वीकार कर लिया था। तब से अभी तक दोनों ने टैग टीम में काफी अच्छा काम किया है।

ये भी पढ़ें: Hell in a Cell मैच के दौरान हुआ था सबसे खतरनाक हादसा, 16 फिट ऊपर से अंडरटेकर ने WWE दिग्गज को फेंका था

रैंडी और रिडल आगे भी अगर अच्छा काम करते हैं तो फिर टैग टीम चैंपियनशिप मैच का मौका भी इन दोनों को मिल सकता है। रैंडी ऑर्टन के साथ काम करने से रिडल को काफी फायदा फ्यूचर में होने वाला है। सभी को पता है कि रैंडी ऑर्टन WWE दिग्गजों की लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications