WWE दिग्गज ने की धमाकेदार वापसी, दुश्मनों को चित करके SmackDown में लगाए चार चांद

WWE दिग्गज Randy Orton ने की धमाकेदार वापसी (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज Randy Orton ने की धमाकेदार वापसी (Photo: WWE.com)

Randy Orton returned on WWE SmackDown: WWE में 14 बार के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) ने वापसी की है। स्मैकडाउन (SmackDown) में उनकी एंट्री उस समय हुई, जब केविन ओवेंस एक टैग टीम मैच में ए डाउन टाउन अंडर के मेंबर्स ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर से लड़ने वाले थे। इस मैच में उन्होंने जीत के साथ धमाल मचाया। केविन की दुश्मनी वॉलर और थ्योरी से काफी समय से चल रहा है।

दोनों ने द प्राइजफाइटर से लड़ने का प्रयास किया है और फैंस को कई यादगार पल दिए हैं। इनमें ओवेंस के हाथों अपने दोनों विरोधियों को एक ही साथ पंच करना शामिल है। इसके साथ ही केविन ने अपने विरोधियों के खिलाफ एक ट्रिपल थ्रेट मैच पिछ्ले सप्ताह SmackDown में जीता था। इसके बावजूद वॉलर और थ्योरी लगातार मैच लड़ने के लिए तैयार रहते थे। इस हफ्ते हुए SmackDown में केविन का मुकाबला पूर्व WWE टैग टीम चैंपियंस से होने वाला था।

केविन का एक मिस्ट्री पार्टनर होने वाला था और उन्होंने कहा कि जो उनकी पसंद थे, वह आ नहीं पाए हैं, इसलिए उन्हें रिकी नाम के व्यक्ति के साथ काम करना पड़ेगा। इसी बीच प्रोडक्शन क्रू में से एक इंसान से उन्हें बताया कि उनके पार्टनर आ गए हैं। इतना सुनना था और ओवेंस ने रिकी को स्टनर दे दिया। इसके बाद रैंडी ऑर्टन का थीम सॉन्ग बज उठा। इन दोनों ने आसानी से ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर पर जीत दर्ज कर ली। यह Bash in Berlin 2024 के बाद रैंडी ऑर्टन की पहली टीवी अपीयरेंस थी।

WWE Bash in Berlin 2024 में Randy Orton अपना चैंपियनशिप मैच हार गए थे

रैंडी ऑर्टन Bash in Berlin 2024 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर रहे थे। इस मैच की शर्त यह थी कि अगर किंग जनरल हार जाएंगे तो वह SmackDown का हिस्सा बन जाएंगे वहीं अगर रैंडी जीत जाते तो वह Raw का हिस्सा बन जाएंगे। रैंडी अपना मैच क्लीन रूप से हार गए थे क्योंकि वह गुंथर के स्लीपर होल्ड के चलते अचेत हो गए थे। यह देखना होगा कि वह SmackDown में अब क्या करते हैं और किसके साथ अपनी स्टोरी शुरू करते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now