WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने इस हफ्ते रॉ के मेन इवेंट में ऐज की पत्नी बेथ फीनिक्स को आरकेओ मार दिया। इसके बाद अब इस बात को लेकर रैंडी ऑर्टन की पत्नी किम ऑर्टन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मेन इवेंट में रैंडी ने बताया कि उन्होंने ऐज के ऊपर क्यों हमला किया था। इसके बाद रैंडी ने इसका जिम्मेदार बेथ फीनिक्स को बताया। बेथ ने इसके बाद थप्पड़ रैंडी ऑर्टन को जड़ दिया था। बाद में रैंडी ने आरकेओ बेथ को लगा दिया। ये भी पढ़ें: WWE Raw, 2 मार्च 2020- शो की अच्छी और बुरी बातेंइंस्टाग्राम पर किम ऑर्टन ने एक वीडियो डाली, जिसमें रैंडी ऑर्टन ने बेथ फीनिक्स पर हमला किया था। और किम ने इसमें कैप्शन लिखा है क्यों हनी क्यों (Why honey WHY)। View this post on Instagram A post shared by Kim Orton (@kim.orton01) on Mar 3, 2020 at 6:53am PSTये स्टोरीलाइन रॉयल रंबल से शुरू हुई थी। जहां ऐज ने वापसी कर सभी को चौंकाया था और उन्होंने रैंडी ऑर्टन को एलिमिनेट किया था। इसके बाद हुई रॉ में ऐज के ऊपर रैंडी ने जानलेवा हमला किया था। इसके बाद से ऐज नजर नहीं आए। इस हफ्ते उनका मेडिकल अपडेट देने उनकी पत्नी बेथ फीनिक्स आई थी। 9 मार्च को होने वाले रॉ के एपिसोड में ऐज की आने की उम्मीदें है। अब ये लड़ाई और आगे बढ़ गई है। फैंस को भी ये स्टोरी अब पसंद आ गई है। क्योंकि रैंडी ने बेथ को भी आरकेओ दे दिया है। इसके बाद रैंडी की पत्नी भी इस स्टोरी में कूद गई है। रेसलमेनिया 36 को अब ज्यादा दिन नहीं है। उम्मीदें ये जताई जा रही है कि यहां पर रैंडी ऑर्टन और ऐज का इस बार धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा। अगर ये मैच यहां पर होता है तो फिर ये शानदार मुकाबला होगा। इस मुकाबले से कंपनी को बहुत फायदा होने वाला है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं