डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर जॉन सीना को चैलेंज किया है। रैंडी ऑर्टन ने एक मैगजीन की फोटो पोस्ट की। इस मैगजीन के कवर पर जॉन सीना की तस्वीर लगी हुई है और इसमें "अप फॉर एक चैलेंज" लिखा हुआ है।रैंडी ने लिखा है कि मैं चैलेंज के लिए तैयार हूं अगर जॉन सीना भी तैयार हैं। रैंडी ने ये भी कह दिया कि रेसलमेनिया 36 इसके लिए सबसे अच्छी जगह रहेगी। ये भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों Survivor Series 2019 में रे मिस्टीरियो को WWE चैंपियन नहीं बनना चाहिए View this post on Instagram I’m on a flight to London and see this striking young man asking me a question. Why yes @johncena I am up for a challenge, are you? Let’s say ohhhh I dunno, #Wrestlemania36 maybe? Or does Hollywood have you booked solid? #WM36 A post shared by Randy Orton (@randyorton) on Nov 6, 2019 at 7:39pm PSTरैंडी ऑर्टन और जॉन सीना WWE के सबसे सुपरस्टार्स की लिस्ट में आते हैं। दोनों ने कंपनी को आगे बढ़ाने में बहुत मदद की है। कई मैच और स्टोरीलाइन इन दोनों के बीच हो चुकी है। कई पीपीवी में भी ये फाइट कर चुके हैं। अंतिम बार इन दोनों का मुकाबला रॉयल रंबल 2014 में हुआ था। यहां पर रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना को हराकर अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड किया था। रिंग के बाहर की दुनिया में भी ये दोनों काफी अच्छे दोस्त है। दोनों की जुगलबंदी काफी अच्छी है। कई बार दोनों एक दूसरे की तारीफ कर चुके हैं। रैंडी ने तो अब सीना को रेसलमेनिया 36 के लिए चैलेंज कर दिया है। अब क्या जॉन सीना इस चुनौती को स्वीकार करेंगे ये देखने वाली बात होगी। फिलहाल सीना हॉलीवुड में काफी व्यस्त है। रैंडी ऑर्टन अभी एक्टिव है। सीना पार्ट टाइम का रोल निभा रहे हैं। अगर इन दोनों दिग्गजों के बीच मैच होता है तो फिर फैंस के लिए एक बार फिर ड्रीम मैच ये हो जाएगा। एक बार तो इन दो दिग्गजों के बीच मैच और बनता है। रैंडी ने इस बात को अब छेड़ दिया है। उम्मीद है ये मैच होगा। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं