रैंडी ऑर्टन के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बीच में बहुत सवाल खड़े हो रहे थे। हालांकि बाद में ये पता चला कि उन्होंने WWE के साथ कई साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है। अब रैंडी ऑर्टन ने खुद ट्वीट कर बता दिया कि वो पांच साल और WWE में रहेंगे। रैंडी ऑर्टन ने साल 2002 में मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। रैंडी ने कमाल का काम अब तक किया है। जॉन सीना, ब्रॉक लैसनर और बतिस्ता के साथ-साथ उन्होंने यहां कदम रखा था। रैंडी ऑर्टन ने ट्रिपल एच के साथ शानदार काम किया। उनका करियर ग्राफ हमेशा ऊपर रहा। हील के तौर पर सबसे ज्यादा रैंडी ऑर्टन फेमस रहेे। रैंडी इस दौरान कई बार चैंपियन भी बने। ये भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों Survivor Series 2019 में रे मिस्टीरियो को WWE चैंपियन नहीं बनना चाहिएहाल ही में इंस्टाग्राम पर रैंडी ऑर्टन ने एक पोस्ट शेयर किया था। तो सभी को लगा था कि क्या रैंडी अब AEW में नजर आएंगे। इस चीज को लेकर बहुत बातें बीच में चल रही थी। सोशल मीडिया पर बाद में पता चला कि रैंडी ने बस मजाक किया था। रैंडी ने अब नया कॉन्ट्रैक्ट यहां पर साइन कर लिया है। ये लगभग पांच साल का है। The 3 most dangerous letters in sports entertainment- #RKOjust re-signed with the 3 most dominant letters in sports entertainment- #WWE Looking forward to pi$$ing off the #WWEUNIVERSE for at least 5 more years #WWEBACKSTAGE @FS1 @WWE— Randy Orton (@RandyOrton) November 6, 2019ट्रिपल एच ने भी रैंडी ऑर्टन के कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को लेकर खुशी जाहिर की। ट्रिपल एच ने कहा कि जो अफवाहें चल रही थी वो खत्म हो गई है और रैंडी अब हमारे साथ रहेंगे। रैंडी ऑर्टन और ट्रिपल एच की जोड़ी ने कमाल का काम किया है। खासतौर पर इनके बीच जो स्टोरीलाइन चली थी वो काफी शानदार थी। WWE इतिहास के सबसे अच्छी स्टोरीलाइन्स में इसे गिना जाता है। अब रैंडी को लेकर कोई चिंता का विषय नहीं है क्योंकि वो अब WWE में ही रहेंगे। फिलहाल रैंडी ऑर्टन काफी अच्छा काम कर रहे हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं